आने वाली फिल्म 'रुस्तम' में नौसेना के अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले अक्षय कुमार का फिल्म में अपने करेक्टर लुक में एक मैसेज वीडियो रिलीज किया गया है.
फिल्ममेकर्स की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में अक्षय कुमार नौसेना कमांडर के किरदार में अपनी जिंदगी में वर्दी की अहमियत बताते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार वीडियो में बोल रहे हैं, मेरी यूनिफॉर्म मेरी आदत है, मेरी बाकी अच्छी बुरी आदतों में से एक है जैसे की सांस लेना, अपने देश की रक्षा करना, मैं कमांडर रुस्तम पावरी इंडियन नेवी. इसके अलावा इस वीडियो में यह भी जानकारी दी गई है किे फिल्म रुस्तम का ट्रेलर 30 जून को रिलीज होने जा रहा है.
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म 'रुस्तम' में एक्ट्रेस इलिना डिक्रूज और अरजन बाजवा भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
देखें वीडियो: