अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज होने वाली है और उससे पहले ही उनकी दूसरी फिल्म केसरी का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. अक्षय का ये लुक काफी अलग है और फोटो में वो पगड़ी में नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने ट्विटर हैंडल पर इस लुक को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, मुझे इस फोटो को शेयर करते हुए बहुत गर्व हो रहा है. मैं अपने साल की शुरुआत केसरी के साथ कर रहा हूं. यह मेरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. आप सबकी शुभकामनाएं चाहिए.
पैडमैन का ट्रेलरः सैनिटरी नैपकीन बांटते दिखे सुपरहीरो अक्षय कुमार
Feeling nothing but immense pride and gratitude while sharing this. Beginning my 2018 with #KESARI, my most ambitious film and a lot of passion. Need your best wishes as always 🙏🏻 @dharmamovies@iAmAzure @SinghAnurag79 pic.twitter.com/NOQ5x7FKRK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 5, 2018
बता दें कि अक्षय, शुक्रवार से करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. अक्षय की इस फिल्म की घोषणा साल 2017 की शुरुआत में हुई थी और उस समय यह फिल्म अक्षय, करण और सलमान मिलकर बनाने वाले थे. यह फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय लीड रोल में हैं. वहीं सलमान और करण इसे प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन साल के आखिर में सलमान ने इस फिल्म से अपना हाथ खींच लिया.
अक्षय के घर में पीरियड टॉपिक टैबू नहीं, बेटे संग खुलकर बात करती हैं ट्विंकल
बता दें कि बैटल ऑफ सारागढ़ी पर इस समय बॉलीवुड में तीन फिल्में बन रही हैं. एक फिल्म में रणदीप हुड्डा लीड रोल में तो दूसरी में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा तीसरी फिल्म में अजय देवगन सारागढ़ी की लड़ाई लड़ते नजर आएंगे.
क्या है सारागढ़ी की कहानी
सारागढ़ी युद्ध 12 सिंतबर 1897 में हुआ था. ब्रिटिश इंडियन आर्मी की अफगान ओराकजई के योद्धाओं के साथ जंग हुई थी. ये जंग इसलिए भी बहुत मशहूर है क्योंकि 21 सिक्खों ने अपनी पोस्ट बचाने के लिए 10,000 अफगानियों से युद्ध किया.