scorecardresearch
 

दो बार सनी लियोन के साथ काम करने से अक्षय ओबराय ने किया इनकार

चाहे पॉर्न साइट्स पर सर्च हो या गूगल पर, भारतीयों की पहली पसंद बन चुकी हैं कनैडियन एडल्ट एक्ट्रेस सनी लियोन.

Advertisement
X
14

चाहे पॉर्न साइट्स पर सर्च हो या गूगल पर, भारतीयों की पहली पसंद बन चुकी हैं कनैडियन एडल्ट एक्ट्रेस सनी लियोन . बॉलीवुड की फिल्मों में भी उन्होंने मजबूत जगह बना ली है. मगर एक एक्टर है जो नया होने के बावजूद सनी के साथ दो-दो फिल्में ठुकरा चुका है.

Advertisement

इस शख्स का नाम है अक्षय ओबराय. उन्हें आपने कुछ महीनों पहले रिलीज हुई फिल्म पिज्जा थ्रीडी में देखा था. कहा जा रहा है कि अक्षय को सनी लियोन के अपोजिट फिल्म लीला ऑफर की गई थी. मगर उन्होंने मना कर दिया. वजह बताई कि मेरी फिल्म पिज्जा थ्रीडी के प्रमोशन चल रहे होंगे उस वक्त, जब लीला की शूटिंग होनी है.

इसके बाद खबरों के मुताबिक अक्षय को सनी के साथ बेईमान इश्क ऑफर की गई. मगर फिर उन्होंने दूसरी फिल्म का हवाला दे इनकार कर दिया. अक्षय बोले कि मैं फिल्म बोंबेरिया की शूटिंग में बिजी हूं. यह एक इंडो ब्रिटिश प्रोजेक्ट है.

Advertisement
Advertisement