बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोट्टमकल माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अपने करीबी दोस्तों की शादी का पहला निमंत्रण मिलने पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर दोनों की शादी के कार्ड की झलक जारी की है.
माना जाता है कि अक्षय ने ही दोनों को मिलवाया था. उन्होंने ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा कि अपने दो करीबी दोस्तों राहुल और असिन की शादी का पहला कार्ड मिलने पर खुशी. तुम दोनों हमेशा खुश रहो. कुमार ने भूरे और सुनहरे पीले रंग के कार्ड की तस्वीर भी साझा की है.
Happy to receive the 1st wedding card of 2 of my close friends,Rahul & Asin. Wishing you both happiness always pic.twitter.com/1ILe2TfK0F
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 10, 2016
गोल्ड प्रिंटेड इस कार्ड को डिजाइन किया है ईडीसी डिजाइनर ने जिन्होंने हाल में हरभजन और गीता बसरा की शादी का कार्ड भी डिजाइन किया था. इस कार्ड को शादी में आने वाले खास गेस्ट के लिए बनवाया गया है. वेडिंग कार्ड का डिजाइन खुद असिन और राहुल ने सेलेक्ट किया है. सूत्रों के अनुसार, 23 जनवरी को होने वाली शादी का समारोह बेहद निजी रखा गया जाएगा, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी ही शामिल होंगे. शादी के बाद स्वागत समारोह मुंबई में आयोजित होगा.
पिछले दिनों असिन सलमान खान के बर्थ डे में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी पहनी हुई, असिन की सगाई की अंगूठी की कीमत लगभ्ाग 6 करोड़ थी. सगाई की ही तरह उनकी शादी का कार्ड भी सुर्खियों में बना हुआ है. खास मेहमानों को अब शादी के कार्ड मिलने भी शुरू हो गए हैं.