अक्षय कुमार इस दिवाली मुंबई में मौजूद नहीं थे. वो अपनी पत्नी ट्विंकल, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ केप-टाउन छुट्टियां मनाने गए थे. मुंबई के भीड़-भाड़ से दूर पूरा परिवार साउथ-अफ्रीका में सुकून के पल बिता रहा था.
केप-टाउन में मस्ती करने के बाद पूरा परिवार मुंबई जल्द लौट रहा है. लेकिन लौटने से पहले अक्षय ने ट्विंकल के साथ एक तस्वीर शेयर की है और केप्शन दिया, 'जब आपको पता नहीं चलता कि कितने दिन बीत गए, इसका मतलब ये होता है कि आप अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं. स्वर्ग में अंतिम दिन...'
अक्षय अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालते हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में 'जॉली एलएलबी 2 ', 'नाम शबाना ' और '2.0' है.
You know you're having a good time when you don't realise how days have passed. Last day in paradise...making the most of it 😁 pic.twitter.com/MkYIYYg2kh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 3, 2016