scorecardresearch
 

बॉस में अक्षय-सोनाक्षी का हॉट अवतार

ओह माय गॉड! में गो गोविंदा के बाद अक्षय कुमार ने अपने लकी मैसकॉट सोनाक्षी सिन्हा को अपनी अगली फिल्म बॉस में एक क्लब नंबर के लिए लिया है. यह नया सांग पार्टी ऑल नाइट है. जिसमें अक्षय और सोनाक्षी अपना जलवा दिखा रहे हैं. 

Advertisement
X
अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्‍हा
अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्‍हा

ओह माय गॉड! में गो गोविंदा के बाद अक्षय कुमार ने अपने लकी मैसकॉट सोनाक्षी सिन्हा को अपनी अगली फिल्म बॉस में एक क्लब नंबर के लिए लिया है. यह नया सांग पार्टी ऑल नाइट है. जिसमें अक्षय और सोनाक्षी अपना जलवा दिखा रहे हैं. सोनाक्षी गोल्डन और ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में है और 600 से ज्यादा डांसर उनके साथ नाच रहे हैं. इसे गाने को यो यो हनी सिंह ने गाया है.

Advertisement


प्रोडक्शन टीम के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, “इस गाने के लिए 600 विदेशी डांसर्स को लिया गया है. इसे सुमित दत्त और राजू खान ने कोरियोग्राफ किया है. पार्टी ऑल नाइट सोनाक्षी का तीसरा आइटम सांग है. उन्होंने इस गीत के लिए अपना काफी वजन भी घटाया है.” बॉस 16 अक्तूबर को रिलीज हो रही है. धमाकेदार डायलॉग और ऐक्शन की वजह से फिल्म पहले ही सुर्खियों मे है और इस नए गाने से सोने पर सुहागा होने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement