अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'ब्रदर्स' के बहुचर्चित गाने 'मैरी' का टीजर रिलीज हो गया है. इस गाने के टीजर को फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Here's the Teaser Guys http://t.co/ZbE2nibEHE #MeraNaamMary @Brothers2015 Enjoy!!!
— Karan Johar (@karanjohar) July 6, 2015
फिल्म का यह नया गाना एक आइटम सॉन्ग है जिसे एक्ट्रेस करीना कपूर पर फिल्माया गया है. इस टीजर में गाने के बोल हैं 'मैरी ... सौ टका तेरी'. इस गाने के जरिए एक बार फिर करीना कपूर का बोल्ड अंदाज देखने को मिलेगा.
फिल्म 'ब्रदर्स' हालीवुड फिल्म 'वॉरियर' की ऑफिशियल रिमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार , सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडीस और जैकी श्रॉफ अहम किरदार में है. इस फिल्म को करन मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.
देखें फिल्म 'ब्रदर्स' के नए गाने का टीजर: