scorecardresearch
 

'इट्स एंटरटेनमेंट' में नर्सरी राइम का अक्षय कुमार अंदाज

अक्षय कुमार की आगामी कॉमेडी फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' के ट्रेलर ने दर्शकों को लुभाना शुरू कर दिया है. ट्रेलर के अलावा फिल्‍म का नया गाना 'जॉनी जॉानी' भी प्रशंसकों की जुबान पर चढ़ने गला है.

Advertisement
X

अक्षय कुमार की आगामी कॉमेडी फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' के ट्रेलर ने दर्शकों को लुभाना शुरू कर दिया है. ट्रेलर के अलावा फिल्‍म का नया गाना 'जॉनी जॉानी' भी प्रशंसकों की जुबान पर चढ़ने गला है.

Advertisement

दरअसल, फिल्‍म का यह गाना हम सभी के बचपन के फेवरेट राइम 'जॉनी जॉनी' की तर्ज पर बनाया गया है. लेकिन इसमें शुगर की जगह शराब ने ले ली है. फिल्‍म में इस गाने को अक्षय कुमार बिल्‍कुल नए अंदाज में पेश कर रहे हैं और यह एक पार्टी सॉन्‍ग बन गया है. गाने के वीडियो में अक्षय कुमार के साथ तमन्ना भाटिया भी जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

'इट्स एंटरटेनमेंट' को साजिद-फरहाद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय और तमन्ना के अलावा प्रकाश राज और मिठुन चक्रवर्ती भी हैं. यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी. अक्षय की हालिया रिलीज फिल्‍म 'हॉलीडे' पहले ही बॉक्‍स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा चुकी है, ऐसे में 'इट्स एंटरटेनमेंट' से दर्शकों को फिल्‍म जगत को काफी उम्‍मीदे हैं.

देखें, 'जॉनी जॉनी' सॉन्‍ग-

Advertisement

Advertisement
Advertisement