scorecardresearch
 

अक्षय की 'टॉयलेट' पर विरोध, डायरेक्टर की जुबान काटने वाले को 1 करोड़ का इनाम

मथुरा के संतों ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के डायरेक्टर की जुबान काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Advertisement
X
'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' के सेट पर अक्षय और भूमि
'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' के सेट पर अक्षय और भूमि

Advertisement

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' मुश्किलों में है. इस फिल्म के डायरेक्टर की जुबान काटकर लाने वाले को संतों ने 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

मथुरा के संतों ने फिल्म में नंदगांव और बरसाना गांव के लड़का-लड़की की शादी दिखाने पर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं सोमवार को हुई एक महापंचायत में फिल्म के डायरेक्टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ के इनाम की घोषणा तक कर दी गई है. फि‍ल्‍म के डायरेक्टर नारायण सिंह हैं .

बरसाना गांव में हुई इस महापंचायत में संतों ने डायरेक्टर पर फिल्म में शादी के इस सीन से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ऐसा दिखाकर सालों से चली आ रही गांव को परंपरा को तोड़ा गया है, जिसके मुताबिक इन दो गांव के लड़का-लड़की आपस में शादी नहीं कर सकते, क्योंकि लंबे समय से दोनों गांवों के बीच शादी ना करने का रिवाज है. दरअसल इनमें से एक गांव भगवान कृष्ण और दूसरा राधा का है.

Advertisement

महापंचायत में 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे, जिसमें 6 गांव के प्रधान, संत और स्थानीय लोग शामिल थे. इस महापंचायत से तीन दिन पहले ही बरसाना पंचायत के 20 प्रधानों ने शादी के इस सीन के खिलाफ याचिका दायर की थी.

अक्षय की यह फिल्म एक ओर तो प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत' अभियान को समर्थन करती है तो दूसरी ओर सफाई का ध्यान नहीं रखने वालों के लिए चुभते व्यंग्य के बीच दर्शकों को हास्य परोसती है.

Advertisement
Advertisement