scorecardresearch
 

2.0 के बाद एक बार फिर शंकर के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार

Akshay Kumar And Shankar Will Team Up Again चर्चा है कि एक नए प्रोजेक्ट के लिए अक्षय कुमार और शंकर फिर साथ काम करेंगे. ये फिल्म कमल हासन की सुपरहिट फिल्म इंडियन का सीक्वल है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

फिल्म 2.0 में रजनीकांत के साथ काम करने वाले अक्षय कुमार अब एक और साउथ इंडियन फिल्म में बै़ड बॉय की भूमिका निभा सकते हैं. 1996 में कमल हासन ने सुपरहिट फिल्म इंडियन में काम किया था. अपने अद्भुत अभिनय के चलते उस साल उन्हें फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया था. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, अब इस फिल्म के सीक्वल में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल में नज़र आ सकते हैं.

इससे पहले माना जा रहा था कि इस रोल को अजय देवगन निभाने वाले हैं. खास बात ये है कि अक्षय और रजनीकांत की फिल्म 2.0 को भी शंकर ने ही डायरेक्ट किया था और माना जा रहा है कि इस फिल्म के साथ ही दोनों एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं. 2.0 में अक्षय कुमार को काफी सराहना मिली है. उनका लुक भी चर्चा में रहा. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए.  

Advertisement

वैसे अक्षय के कथित नए प्रोजेक्ट में उनके रोल के लिए शंकर ने पहले अजय देवगन को अप्रोच किया था. अजय ने भी फिल्म को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी. उन्हें फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल ऑफर था, हालांकि अपनी कमिटमेंट्स के चलते अजय फिल्म के साथ जुड़ नहीं पाए. वहीं 2.0 में साथ काम करने वाले अक्षय ने शंकर के साथ भविष्य में भी काम करने की इच्छा जताई थी. ऐसे में शंकर और अक्षय एक बार फिर साथ काम करते नज़र आ सकते हैं.

View this post on Instagram

Look #Akshaykumar

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumarfanbase) on

View this post on Instagram

Good night #akshaykumar #ileanadcruz

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumarfanbase) on

View this post on Instagram

Good morning #akshaykumar #kareenakapoor

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumarfanbase) on

View this post on Instagram

Still from #2point0 #akshaykumar

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumarfanbase) on

View this post on Instagram

Look #akshaykumar

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumarfanbase) on

पोंगल के मौके पर शंकर ने सोशल मीडिया में कमल हासन स्टारर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. रिपोर्ट के अनुसार, एक एक्टर के तौर पर ये कमल हासन की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म के बाद वे अपना पूरा फोकस राजनीति पर लगाएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि शंकर और अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 2.0 फिल्म रोबोट का सीक्वल है और खास रिव्यूज़ न मिलने के बावजूद अक्षय और रजनीकांत के सुपरस्टारडम के बल पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.

Advertisement
Advertisement