एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड सेट करने के लिए तैयार हैं, अपनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का ट्रेलर रिलीज करने से पहले अक्षय उसका सॉन्ग लॉन्च करने वाले हैं.
आने वाली 14 तारीख को जब फिल्म 'ब्रदर्स ' आएगी तो उसके साथ ही अक्षय कुमार की ही अगली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का सांग 'टुंग टुंग बाजे' भी रिलीज होगा जो कि फिल्म के साथ अटैच होकर आयेगा और इस तरह से अक्षय कुमार इंडस्ट्री में ट्रेलर से पहले सांग रिलीज करने का ट्रेंड सेट करेंगे.
वैसे इस गाने को दिलजीत दोसांझ और नूरां सिस्टर्स ने गाया है और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के भाई विष्णु देवा हैं. इस गाने को पंजाब में लगभग 1 हफ्ते तक शूट किया गया था. फिल्म में अक्षय के साथ एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में हैं.