5 दिसंबर 2016 तमिलनाडु की राजनीति में एक काले दिन के तौर पर याद किया जाएगा. इस दिन देश ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को खो दिया था. उनकी जगह राजनीतिक जगत में हमेशा सूनी रहेगी. उनके निधन के बाद तमाम फिल्ममेकर्स ने उन पर बायोपिक फिल्में बनाने की घोषणा की थी. अब हाल ही में इनमें से एक ने अपनी बायोपिक फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी है.
24 फरवरी को उनके 71वें जन्मदिन पर फिल्ममेकर एएल विजय ने जयललिता की बायोपिक फिल्म के टाइटल की घोषणा की. इस फिल्म का नाम थलाइवी होगा. एक बयान में फिल्म के निर्देशक ने कहा कि कास्ट और क्रू के बारे में घोषणा जल्द ही की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का रिसर्च वर्क पिछले 9 महीने से चल रहा है.
View this post on Instagram
यह बायोपिक फिल्म 3 भाषाओं (तमिल, तेलुगू और हिंदी) में बनाई जाएगी. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने जयललिता के परिवार के सदस्य दीपक से इस फिल्म को बनाए जाने की अनुमति ले ली है. हालांकि, ऐसी 5 बायोपिक्स का निर्माण हो रहा है लेकिन निर्देशक विजय किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना चाहते थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
एक बयान में विजय ने कहा, "इस नेता की महानता ने मुझे इस फिल्म के लिए तत्काल प्रभाव से हां कहने के लिए मजबूर किया. मैं बहुत जिम्मेदार महसूस कर रहा हूं और इसलिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि एक ईमानदार बायोपिक तैयार कर सकूं. फिल्म को टाइटल की घोषणा करने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता है."