scorecardresearch
 

27 साल बाद फिर Aladdin, ब्लू जिनी के लुक में दिखे विल स्मिथ

इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस को इंतजार था. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ और अलादीन में ब्लू ज‍िनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ सामने आए हैं. 

Advertisement
X
ब्लू जिनी के किरदार में विल स्मिथ
ब्लू जिनी के किरदार में विल स्मिथ

Advertisement

अलादीन के साथ 27 साल बाद एक बार फिर ड‍िजनी ने फैंस को बड़ा सरप्राइज द‍िया है. इस सरप्राइज को 61वें ग्रैमी अवॉर्ड शो के खास मौके पर प्रेजेंट किया गया. इवेंट में अलादीन के पहले लुक को जारी किया गया. इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस को इंतजार था. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ और अलादीन में ज‍िनी लुक में हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्म‍िथ का किरदार सामने आया.

1992 में ड‍िजनी ने अलादीन फिल्म का निर्माण किया था. 27 साल बाद डिजनी ने इसी फिल्म  का रीमेक बनाया है. इसे इसी साल यानी 2019 के मई महीने में र‍िलीज करने की तैयारी है. वॉल्ट ड‍िजनी स्टूड‍ियो ने एक मिनट दो सेकेंड का ट्रेलर जारी किया है. इसे देखकर साफ है कि फिल्म की कहानी मिड‍िल इंस्टर्न स‍िटी पर बनी है. फिल्म ट्रेलर में सबसे बड़ा सरप्राइज व‍िलस्मिथ की 20 सेकेंड की एंट्री है.

Advertisement

स्मिथ अपने किरदार से प्रभावित करते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

“Your life begins now... Aladdin”. Watch this special look at Disney’s #Aladdin, in theaters May 24.

A post shared by Disney (@disney) on

अलादीन में इस बार नाओमी स्कॉट जैसमीन के रोल में, विल स्मिथ ज‍िनी के हैं. जबकि अलादीन के किरदार में Mena Massoud नजर आएंगे. देखना ये होगा कि ये नई फिल्म पुरानी अलादीन के मुकाबले कितनी कामयाब होती है.

वैसे माना जा रहा है कि ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए कीर्तिमान रच सकती है. 

Advertisement
Advertisement