संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर लगातार जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. फिल्म में रानी पद्मावती और खिलजी जुड़े कई पहलुओं पद्मावती में दिखाए जाने को लेकर कुछ संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म को बैन करवाने की कवायद की जा रही है. आम जन से लेकर राजनेताओं के लिए पद्मावती को रिलीज करना एक बड़ा मुद्दा बन गया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब रानी पद्मवाती पर फिल्म बनाई गई है तभी ही क्यों ये विरोध हो रहा है. इससे पहले भी इस कहानी को पर्दे पर उतारा जा चुका है.
Padmavati: शाहिद-दीपिका के रोमांस पर भारी पड़ा खिलजी
आपने सही पढ़ा है रानी पद्मावती की कहानी को बड़े पर्दे पर तो नहीं लेकिन छोटे पर्दे पर जरूर दिखाया जा चुका है. दूरदर्शन पर तीन दशक पहले प्रसारित होने वाले शो भारत एक खोज में खिलजी और पद्मावती की कहानी पर एक स्पेशल एपिसोड दिखाया गया था. जाने-माने निर्देशक श्याम बेनेगल के निर्देशन बने इस सीरियल में खिलजी का चितौड़ पर हमला करने की वजह पद्मावती नहीं बल्कि कुछ और बताई गई है.
पद्मावती पर बवाल जारी, भंसाली के दफ्तर के बाहर 24 घंटे पुलिस का पहरा
खिलजी नहीं था पद्मावती का दीवाना
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पर बेस्ड सीरियल 'भारत एक खोज' में खिलजी और राजा रतन सिंह के युद्ध की वजह कुछ और ही बताई गई है. यूट्यूब पर इस सीरियल का स्पेशल एपिसोड वीडियो अब वायरल भी हो गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे राजा रतन सिंह का एक तांत्रिक दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी को राजा रतन सिंह पर हमला करने की सलाह देता है. दरअसल राजा रतन सिंह इस तांत्रिक को अपने राज्य से देश निकाला दे चुका है.
सीरियल के इस एपिसोड में तांत्रिक को सुल्तान खिलजी को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि वह राजा रत्न सिंह को एक बेकार शासक बताते हुए उस पर हमला करने को कहता है. और उसकी खूबसूरत रानी पद्मावती को पाने का लालच देता है. लेकिल तांत्रिक की इसी बात पर खिलजी कहता है कि मेरे हरम मे एक से एक 1600 बेगमें हैं तो मैं पद्मावती के लिए जंग क्यों करूं. तभी तांत्रिक को लगता है कि खिलजी को हमला करने के लिए उकसाने की कोई और वजह देने होगी.
18 साल से पद्मावती बनाने की कोशिश कर रहे थे भंसाली, ये थी स्टार कास्ट
तभी तांत्रिक खिलजी को राजा रतन सिंह के पास पांच बेशकीमती चीजें होने की बात कहता है और उस पर कब्जा करने के लिए उकसाता है. तांत्रिक की इस बात पर खिलजी गौर करता है और उन बेशकीमती चीजों को पाने के लिए चितौड़ पर हमला करने के लिए तैयार हो जाता है.
खेर ये है तीन दशक पहले छोटे पर्दे पर नजर आई रानी पद्मावती और खिलजी के चितौड़ पर हमले करने की कहानी है. अब संजय लीला भंसाली पद्मावती और खिलजी के किस तथ्य को फिल्म में दर्शाते हैं ये फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा.