सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में एक हॉट अवतार में नजर आने वाले हैं. यह तो पहले से ही साफ है कि सलमान इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका कर रहे हैं.
अब जाहिर सी बात है कि बतौर रेसलर सलमान शर्टलेस भी पोज करेंगे. हाल ही में 'सुल्तान' के सेट से सलमान की कुछ शर्टलेस तस्वीरें सामने आई हैं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. सल्लू भाई के फैन्स अचंभित हैं कि 50 साल की उम्र में कोई इतना हॉट और सेक्सी कैसे दिख सकता है.
शर्टलेस बॉडी और पैनी नजरों वाली सलमान की यह तस्वीर वाकई फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही है. खुद डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान के ट्रेनिंग सेशन से यह किलर लुक ट्वीट किया.
Training session @SultanTheMovie. Eyes of fire. pic.twitter.com/2JAVvn01gj
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) February 14, 2016
क्या यह किलर लुक रेस्लिंग रिंग में अनुष्का शर्मा के चैलेंज का जवाब है? यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा. फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनुष्का भी एक रेसलर के रोल में दिखेंगी जिनका सलमान के साथ फेस-ऑफ मुकाबला होगा.
फिल्म के एक सीक्वेंस में तो अनुष्का ने सलमान को थप्पड़ भी मारा है. इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म में बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा. फिल्म के ऑफिशियल फर्स्ट लुक में अनुष्का और सलमान को 'हरियाणा की शान' और 'हरियाणा का शेर' बताते हुए इंट्रोड्यूस किया गया है.