scorecardresearch
 

'सुल्तान' में ट्रेनिंग करते सलमान की शर्टलेस फोटो आई सामने

सलमान खान जो भी लुक रखते हैं वो यूथ में ट्रेंड बन जाता है. पिछले काफी समय से फिल्म 'सुल्तान' के लिए उन्होंने जो दाढ़ी और मूंछ रखी हुई थी वो भी काफी पॉपुलर हुई. अब 'सुल्तान' के सेट से सलमान की एक और तस्वीर सामने आई है.

Advertisement
X
'सुल्तान' में सलमान का नया लुक
'सुल्तान' में सलमान का नया लुक

Advertisement

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में एक हॉट अवतार में नजर आने वाले हैं. यह तो पहले से ही साफ है कि सलमान इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका कर रहे हैं.

अब जाहिर सी बात है कि बतौर रेसलर सलमान शर्टलेस भी पोज करेंगे. हाल ही में 'सुल्तान' के सेट से सलमान की कुछ शर्टलेस तस्वीरें सामने आई हैं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं. सल्लू भाई के फैन्स अचंभित हैं कि 50 साल की उम्र में कोई इतना हॉट और सेक्सी कैसे दिख सकता है.

शर्टलेस बॉडी और पैनी नजरों वाली सलमान की यह तस्वीर वाकई फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही है. खुद डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान के ट्रेनिंग सेशन से यह किलर लुक ट्वीट किया.

क्या यह किलर लुक रेस्लिंग रिंग में अनुष्का शर्मा के चैलेंज का जवाब है? यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा. फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनुष्का भी एक रेसलर के रोल में दिखेंगी जिनका सलमान के साथ फेस-ऑफ मुकाबला होगा.

Advertisement

फिल्म के एक सीक्वेंस में तो अनुष्का ने सलमान को थप्पड़ भी मारा है. इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म में बहुत कुछ नया भी देखने को मिलेगा. फिल्म के ऑफिशियल फर्स्ट लुक में अनुष्का और सलमान को 'हरियाणा की शान' और 'हरियाणा का शेर' बताते हुए इंट्रोड्यूस किया गया है.

Advertisement
Advertisement