scorecardresearch
 

चर्चा में कैट संग आलिया की बेड सेल्फी, क्यूट अंदाज में आईं नजर

आलिया के पास एक बहुत ही ज्यादा क्यूट कैट है. कैट के लिए आलिया का प्यार जग जाहिर है. आलिया अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कैट के साथ टाइम स्पेंड करती हैं. इसके साथ ही आलिया अक्सर ही अपनी कैट के साथ फोटोज भी शेयर करती हैं. अब एक बार फिर आलिया ने अपनी कैट के साथ एक बेहद क्यूट बेड सेल्फी शेयर की है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एनिमल लवर हैं. आलिया के पास एक बहुत ही ज्यादा क्यूट कैट है. कैट के लिए आलिया का प्यार जग जाहिर है. आलिया अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कैट के साथ टाइम स्पेंड करती हैं. इसके साथ ही आलिया अक्सर ही अपनी कैट के साथ फोटोज भी शेयर करती हैं. अब एक बार फिर आलिया ने अपनी कैट के साथ एक बेहद क्यूट बेड सेल्फी शेयर की है.

सोशल मीडिया पर छाई आलिया की ये क्यूट सेल्फी-

आलिया अपने न्यू सोशल मीडिया पोस्ट में बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. बेड पर आलिया के बराबर में उनकी कैट बैठी हुई दिख रही हैं. आलिया की सेल्फी में उनकी कैट भी कैमरा देखकर लुक दे रही है. फैन्स को आलिया की ये क्यूट बेड सेल्फी बेहद चार्मिंग लग रही है. आलिया ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'like mother like cat.'

Advertisement

View this post on Instagram

like mother like cat 🙎‍♀️🐱

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

इन फिल्मों में नजर आएंगी आलिया भट्ट-

आलिया भट्ट के करियर की बात करें तो वो RRR, सड़क 2 और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. सड़क 2 में वे आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं ब्रह्मास्त्र में वे रणबीर कपूर के अपोजिट दिखेंगी.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर रणबीर कपूर संग उनके अफेयर की खबरें जोरों पर हैं. आलिया और रणबीर की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में रहती हैं. आलिया को कई बार रणबीर की फैमिली पिक्चर में देखा जाता है. दोनों के बीच की केमिस्ट्र जबरदस्त है.

Advertisement
Advertisement