scorecardresearch
 

मिर्जापुर रिव्यू-1: बेमतलब की हिंसा और कहानी में बिखराव ने क‍िया निराश

सैक्रेड गेम्स के बाद एक बार फिर क्राइम बेस्ड वेब सीरीज मिर्जापुर की चर्चा है. आइए पढ़ते हैं इसकी समीक्षा.

Advertisement
X
प्रताप चालके का आर्ट वर्क
प्रताप चालके का आर्ट वर्क

Advertisement

वेब सीरीज : मिर्जापुर

कलाकार : पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, कुलभूषण खरबंदा, राजेश तैलंग, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, शीबा चड्ढा, शुभ्रज्योति भारत और अन्य.

निर्देशक : करण अंशुमान, गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज "मिर्जापुर" इस वक्त चर्चा में है. इस सीरीज में उत्तर प्रदेश के उस शहर की कहानी है, जो अभी तक कायदे का शहर नहीं बन सका है. ऐसा शहर जो देखने में कस्बा ज्यादा नजर आता है. हकीकत में मिर्जापुर बहुत कुछ आज भी ऐसा ही है. आपस में छतों के मिलने, तंग गलियां, भीड़ और कोर्ट कचहरी इसके शहर होने का भ्रम है. कायदे से ये शहर "जंगल" की तरह है. वैसा ही जैसे अवध और पूर्वांचल के तमाम शहर अपनी सच्चाई में हैं.

Review 2: अभिनय के लिहाज से कैसी है पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मिर्जापुर?

Advertisement

ऐसा शहर जहां के जिलाधिकारी कार्यालय तक लोगों के साथ सांडों और कुत्तों की भी पहुंच हैं, जहां कि सड़कों पर "मुझसे एक्सिडेंट न हो जाए से" ज्यादा जरूरी इस बात का ख्याल रखना है कि कोई आकर मुझे ही न ठोक दे. एक ऐसा शहर जिसकी संवेदनाएं पता नहीं किस बात में गुत्थम गुत्था हैं, जो नाराज होने पर मां बहन की गालियां तो बकता ही है, बहुत खुश होने पर भी ऐसा ही करेगा, ये तय है. और एक ऐसा शहर भी जहां होड़ पीछे छूट जाने की नहीं है. इस शहर की रेस दूसरे तरह की है और यहां ताकत सबसे जरूरी शर्त है. पर वैसा भी बिलकुल नहीं है जैसा मिर्जापुर में दिखा है.

जंगल में होता क्या है? जो जितना ताकतवर, कद, और पहुंच उतना ही मजबूत और कालीन भैया की तरह आसमान सरीखा ऊंचा. मिर्जापुर एक ऐसा शहर भी है जहां ज्यादातर सपने दूसरे शहरों की तरह ही दिखते हैं. लेकिन बबलू पंडित (विक्रांत मैसी) जैसे कई सपने जरूरतों की भेंट चढ़ जाते हैं और गुड्डू पंडित (अली फजल) जैसे सपने 'मिर्जापुर का किंग' जैसा भौकाल पाना चाहते हैं. कुछ चिंताएं भी हैं, जो आमतौर पर शहरों को लेकर होती हैं. अपराध की आंच में सुलगते और बर्बाद होते शहर को बचाने की जद्दोजहद. ये सपना एडवोकेट रमाकांत पंडित (राजेश तैलंग) का है. लेकिन उनका ये सपना भी "लाइसेंसी गन" के प्रोटेक्शन का मोहताज है. ये हमारे वक्त की विडंबना है. रमाकांत पंडित, कमर में गन खोसकर अदालत प्रैक्टिस करने आते हैं. गुड्डू और बबलू पंडित उन्हीं के बेटे हैं. एक बेटी भी है डिम्पी.

Advertisement

Review 3: अली फजल, पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर में कहां हो गई चूक?

गुड्डू बुद्धि से कमजोर है. दो साल लगातार फेल हुआ है. उसे बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक है और मिस्टर पूर्वांचल बनने का सपना देखता है. बबलू दुनियादारी और पढ़ने लिखने में बहुत होशियार. लेकिन घर की माली हालत, अच्छी पढ़ाई के लिए उसे लखनऊ जाने से रोक देती है. दोनों भाई और बहन एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. डिम्पी की सहेली स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर), गुड्डू को चाहती है. वह इस इंतज़ार में है कि कब गुड्डू उसे डेट पर ले जाता है. मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) भी इसी कॉलेज में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहा है. मुन्ना, स्वीटी के एकतरफा प्यार में है. कॉलेज में स्वीटी की बहन भी है गोलू. गुड्डू, कॉलेज और शहर में मुन्ना के रुबाब से बहुत प्रभावित है.

मिर्जापुर शहर में सिर्फ कालीन भैया का राज है. कालीन भैया यानी अखंडानन्द त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) जो हैं तो कारपेट के व्यवसायी, पर वो मिर्जापुर से पूर्वांचल के अपराध जगत को कंट्रोल करते हैं. कालीन भैया अधेड़ हैं और अपने "बाउजी" (कुलभूषण खरबंदा) की जगह बाहुबली हैं. बाउजी व्हील चेयर पर हैं. दिन भर टीवी पर डिस्कवरी जैसे चैनल देखते रहते हैं. हां, कभी कभार जरूरत पड़ने पर बेटे और पोते को गाइड भी करते हैं. कालीन भैया का सबसे करीबी मकबूल (साजी चौधरी) भी है जो बेहद वफादार है.

Advertisement

लेकिन, कालीन भैया अपने बेटे मुन्ना त्रिपाठी की हरकतों से परेशान है. जौनपुर के रतिशंकर शुक्ला (शुभ्रज्योति भारत) से भी उसे हमेशा डर है. रति की निगाह बराबर मिर्जापुर को काबू में लेने की है. उसे इस बात की भी चिंता है कि शहर में डर का जो साम्राज्य और कारोबार उसने और उसके बाप ने खड़ा किया, उसे मुन्ना कैसे संभालेगा? कालीन भैया की एक और चिंता है कम उम्र की दूसरी पत्नी बीना त्रिपाठी (रसिका दुग्गल) की. वह इस बात का ख्याल रखते हैं कि बिस्तर पर एक पति की जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभालें. हालांकि ऐसा होता नहीं और बीना त्रिपाठी पति से "अतृप्त" हैं. बीना छिपकर घर के नौकर राजा से हम बिस्तर होती है. गुप्ता जैसे पुलिस अफसर भी हैं जो तनख्वाह तो सरकार से लेते हैं और कालीन भैया के लिए सरकारी प्रोटेक्शन देने का काम करते हैं. गुप्ता जी, स्वीटी और गोलू के पापा हैं.

मिर्जापुर की कहानी के के केंद्र में शहर पर कब्जे को लेकर जंग है. बाउजी यानी कुलभूषण खरबंदा, अखंडा, रति और मकबूल की मदद से ठाकुर माफियाओं को मारकर कभी इस शहर पर कब्जा करते हैं और उत्तराधिकार दे देते हैं अपने बेटे अखंडा और पोते मुन्ना को. रति को वफादार बनाते हैं. ये बात रति को पसंद नहीं आई. हादसे होते हैं. कभी खुद को त्रिपाठी फैमिली का हिस्सा समझने वाले रति को मिर्जापुर छोड़कर जाना पड़ता है. एक

Advertisement

हादसे में अपनी बहन, पिता, और मां को मुन्ना त्रिपाठी के हाथों बचाते बचाते गुड्डू और बबलू अपराध के रास्ते चले आते हैं. मुन्ना की भयानक पिटाई के बाद उनके पास दो ही विकल्प हैं. एक या तो कालीन भैया से दुश्मनी में अपनी जान गंवा दें या फिर कालीन भैया के लिए काम करें और मुन्ना त्रिपाठी के खिलाफ हत्या के मामले को रफा दफा करवाए. दोनों भाई कालीन भैया के ऑफर को मान लेते हैं. इसके बाद शहर में कालीन भैया के लिए दोनों भाइयों की जोड़ी अपराध में एक पर एक कारनामे अंजाम देती है. गुड्डू और बबलू को कालीन भैया का साथ पसंद नहीं. वह अंदर ही अंदर दोनों से कुढ़ा हुआ है. बेटों के अपराधी बनने के बाद रमाकांत उन्हें घर से निकाल देता है.

गुड्डू ताकत से तो बबलू अपने दिमाग से कालीन भैया के कट्टों का कारोबार कामयाब मुनाफे में ला देता है. वह कालीन भैया के लिए हत्याएं करता है. कारोबार में बढ़ोतरी से खुश कालीन भैया दोनों भाइयों को अफीम के कारोबार में भी शामिल कर लेता है. कालीन की आड़ में उसका कारोबार फल फूल रहा है. भले ही गुड्डू और बबलू को घर छोड़ना पड़ता है. लेकिन उनकी मां वसुधा पंडित शहर में बेटों रुतबे से बहुत खुश हैं.

Advertisement

उधर, नेता यानी यादव जी चुनाव में फंड के लिए कालीन भैया से पॉलिटिकल प्रोटेक्शन के बदले ज्यादा से ज्यादा फंड की डिमांड करते हैं. होली पार्टी में मुन्ना और यादव जी भिड़ जाते हैं. मीटिंग के लिए आया रति शुक्ला, त्रिपाठी फैमिली और यादव जी के बीच तनातनी का फायदा उठाने की कोशिश में है. यादव जी उसे चुनवी फंड के बदले मिर्जापुर देने का सौदा कर लेता है. हालांकि कालीन भैया की मनाही के बावजूद गुड्डू, बबलू और मुन्ना त्रिपाठी की अदावत रुकती नहीं. मुन्ना का दोस्त कम्पाउंडर धोखे से गुड्डू को ड्रग की आदत भी डलवा देता है.

कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आते हैं. शहर में अपराध के सफाये का जिम्मा मिलता है नए एसपी मौर्या को. मिर्जापुर आकर मौर्या सबसे पहले बबलू और गुड्डू पर अटैक करते हैं. दोनों पुलिस को नुकसान पहुंचाकर बच निकलते हैं. हमले की जानकारी के बाद कालीन भैया दोनों भाइयों को कुछ दिन के लिए अंडरग्राउंड होने की सलाह देता है. इसी दौरान मुन्ना के इशारे पर उसका दोस्त कम्पाउंडर कालीन भैया की जान लेने की कोशिश करता है. पकड़े जाने पर मुन्ना के ही हाथों मारा जाता है. कालीन भैया और गुड्डू बबलू पंडित के बीच गलतफहमियां देखने को मिलती हैं. दोनों भाई पुलिस से कैसे बचते हैं, यादव जी का क्या होता है, रति कैसे मारा जाता है. मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू बबलू से कैसे बदला लेता है. रति के मरने के बाद आगे क्या होता है, एसपी मौर्या का क्या होता है? इन तमाम चीजों के लिए सीरीज देखनी पड़ेगी.

Advertisement

गुरुवार को दूसरे और तीसरे पार्ट की समीक्षा में पढ़ें सितारों की एक्ट‍िंग किस तरह की, वेब सीरीज में गलतियां कहां हुईं?

Advertisement
Advertisement