अभिनेता अली फजल का कहना है कि फिल्म 'फुकरे' की टीम निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा से एक और शानदार फिल्म बनाने के लिए लगातार आग्रह कर रही थी. अली फजल 'फुकरे' के सीक्वल में नजर आएंगे.
तीन साल पहले आई 'फुकरे' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह, अली फजल और रिचा चड्ढा शामिल थे.
फिल्म के सीक्वल के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए अली ने एक बयान में कहा, 'मैं यह सुनकर बेहद उत्साहित हूं. हम मृग से एक और मास्टरपीस बनाने का आग्रह कर रहे थे.'
उन्होंने कहा, 'आखिरकार 'फुकरे पार्ट 2' बन रही है. हम शायद अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, इसलिए मैं उससे पहले अपनी फिल्म का सारा काम खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं ताकि फिल्म के दूसरे भाग को मैं पूरा समय दे पाऊं.'