बॉलीवुड एक्टर अली फजल 'लव अफेयर' फिल्म में व्यस्त होने के कारण शायद अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के प्रमोशनल इवेंट्स में शामिल न हो पाएं.
अली फजल ने एक इंटरव्यू में कहा, ' 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के साथ-साथ कुछ और चीजें भी लाइन अप हैं. मुझे अब भी उम्मीद है कि मैं इसके प्रीमियर के लिए किसी तरह समय निकाल लूंगा.' उन्होंन कहा 'लव अफेयर' के निर्धारित शेड्यूल की वजह से हमें योजनाओं में फेरबदल करनी पड़ी.
'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' में अली फजल के तीन सीन हैं. इन सीन्स में अली फजल के साथ हॉलीवुड एक्टर विन डीजल भी हैं. भारत में यह फिल्म 2 अप्रैल को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
- इनपुट IANS