scorecardresearch
 

अली फजल को आ रही मां की याद, शेयर की कॉलेज के दिनों की फोटो

हाल ही में अली फजल की मां का निधन हो गया. उनके जाने के बाद अली उन्हें तस्वीरों में देखकर याद कर रहे हैं. अपनी मां का ऐसा ही एक यादगार लम्हा उन्होंने साझा किया है.

Advertisement
X
अली फजल अपनी मां के साथ (फाइल फोटो)
अली फजल अपनी मां के साथ (फाइल फोटो)

Advertisement

एक्टर अली फजल ने हाल ही में अपनी मां को खो दिया. एक्टर ने सोशल मीड‍िया पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था कि उनका और उनकी मां का यहीं तक का साथ था. वे हमेशा याद आएंगी. अब अली ने अपनी मां को याद कर उनकी पुरानी तस्वीर साझा की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अली की मां कॉलेज यूनिफॉर्म में देखी जा सकती हैं.

अली फजल ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. एक्टर ने तस्वीर के बारे में बताते हुए लिखा- 'अलीगढ़ मुस्ल‍िम यूनिवर्स‍िटी कॉलेज यूनियन में यूनियन के प्रेसिडेंट पद की शपथ लेते हुए'. इससे पहले भी अली ने मां के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा था- 'ये चांद तस्वीरों में बयां नहीं हो पाएगा. लेक‍िन तस्वीरें ही हैं कुछ अंदर कुछ इधर. इस महिला से और नजदीकी नहीं हो पाएगी. बहुत कुछ बाकी था, बहुत कुछ चला गया, बहुत कुछ कहना था और बहुत कुछ देखना था...लेक‍िन तुम और मैं जानते हैं...ये दुनिया आपके लिए नहीं थी मेरी जान. हमारे राज डॉक्टर हू के साथ ही रहेंगे और उनके रोमांच की कहानी आपकी डायरी में रहेगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

Swearing in as President of the union ALIGARH muslim university college union . #amu

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

अली ने आगे भी लिखा- 'जो हमने लिखे और जो हमने जला दिए. तो मेरी मां, मेरी किताब, मेरी जान, तू ऊपर एक घर बसाना...और मुझे पता है कि तुम बहुत अच्छे से यह करोगी. तो अब तुम कर सकती हो. मैं ये तस्वीर इसल‍िए डाल रहा हूं क्योंकि यह उन चुनिंदा फोटोज में एक है जिसमें हम चिल कर रहे हैं. और उसने (मां को संबोध‍ित करते हुए) ही मुझे कहा था कि मैं इसे सोशल मीड‍िया पर डाल सकता हूं, और ये भी कहा था कि ज्यादा ज्ञान मत बांटना, कोई तुम्हें सुनना नहीं चाहेगा. कुछ और तस्वीरें डालता हूं. माइंड मत करना दोस्तों. ये सब मैं अपने लिए आर्काइव बनाता हूं इधर'.

View this post on Instagram

Yeh chand tasweeron mein bayaan nahi ho paayega. Lekin tasweerein hee hain - kuchh andar kuchh idhar. Will never get closure with this woman. There was too much pending and too much gone, too much to say and too much to see.. but you n i know , this world wasnt for you my love. Our secrets remain with Dr Who and his adventures in your diaries. The ones we wrote the ones we burnt. So meri maa, meri kitaab meri jaan, tu upar ek ghar basaana.. and i know how amazingly you would do it up.. and so. now you can. Am putting this picture because this is one if those few where we was chillin oh so chillin. And she told me i could use this one on social media. And also said “zyaada gyaan mat baatna, they don’t want to listen to you ham”, Kuchh aur tasweerein daalta hoon. Dont mind doston. Yeh sab mein apne liye archive banaata hoon idhar.

Advertisement

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

ऋचा चड्ढा ने भी जताया था अफसोस

अली की मां के निधन की खबर पर ऋचा चड्ढा ने भी अफसोस जताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा था- 'प्यार के अंत में दर्द होता है. आंटी आप हमें छोड़कर चली गईं. लेकिन आप हमेशा हमारे आसपास ही रहेंगी. मैं आपको हमेशा उस महिला के रूप में याद रखूंगी जो अपने समय से आगे रहने वाली थी. एक जबरदस्त रीडर, फेमिनिस्ट और कप केक से प्यार करने वाली. मैं वादा करती हूं कि आपके बेटे का ध्यान रखूंगी. उम्मीद है आपको शांति मिलेगी. और मैं अभी से आपको याद कर रही हूं.'

अली फजल की मां का हुआ निधन, एक्टर बोले- यहीं तक का था साथ

ऋचा चड्ढा ने किया अली फजल की मां को याद, निधन पर जताया दुख

बता दें अली फजल और ऋचा चड्ढा इस साल शादी करने वाले थे. लेक‍िन कोरोना वायरस के चलते उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया. उन्होंने सब कुछ सामान्य होने के बाद शादी करने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement