एक्टर अली फजल ने हाल ही में अपनी मां को खो दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था कि उनका और उनकी मां का यहीं तक का साथ था. वे हमेशा याद आएंगी. अब अली ने अपनी मां को याद कर उनकी पुरानी तस्वीर साझा की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अली की मां कॉलेज यूनिफॉर्म में देखी जा सकती हैं.
अली फजल ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. एक्टर ने तस्वीर के बारे में बताते हुए लिखा- 'अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कॉलेज यूनियन में यूनियन के प्रेसिडेंट पद की शपथ लेते हुए'. इससे पहले भी अली ने मां के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा था- 'ये चांद तस्वीरों में बयां नहीं हो पाएगा. लेकिन तस्वीरें ही हैं कुछ अंदर कुछ इधर. इस महिला से और नजदीकी नहीं हो पाएगी. बहुत कुछ बाकी था, बहुत कुछ चला गया, बहुत कुछ कहना था और बहुत कुछ देखना था...लेकिन तुम और मैं जानते हैं...ये दुनिया आपके लिए नहीं थी मेरी जान. हमारे राज डॉक्टर हू के साथ ही रहेंगे और उनके रोमांच की कहानी आपकी डायरी में रहेगी.'
View this post on Instagram
Swearing in as President of the union ALIGARH muslim university college union . #amu
अली ने आगे भी लिखा- 'जो हमने लिखे और जो हमने जला दिए. तो मेरी मां, मेरी किताब, मेरी जान, तू ऊपर एक घर बसाना...और मुझे पता है कि तुम बहुत अच्छे से यह करोगी. तो अब तुम कर सकती हो. मैं ये तस्वीर इसलिए डाल रहा हूं क्योंकि यह उन चुनिंदा फोटोज में एक है जिसमें हम चिल कर रहे हैं. और उसने (मां को संबोधित करते हुए) ही मुझे कहा था कि मैं इसे सोशल मीडिया पर डाल सकता हूं, और ये भी कहा था कि ज्यादा ज्ञान मत बांटना, कोई तुम्हें सुनना नहीं चाहेगा. कुछ और तस्वीरें डालता हूं. माइंड मत करना दोस्तों. ये सब मैं अपने लिए आर्काइव बनाता हूं इधर'.
View this post on Instagram
Advertisement
ऋचा चड्ढा ने भी जताया था अफसोस
अली की मां के निधन की खबर पर ऋचा चड्ढा ने भी अफसोस जताया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा था- 'प्यार के अंत में दर्द होता है. आंटी आप हमें छोड़कर चली गईं. लेकिन आप हमेशा हमारे आसपास ही रहेंगी. मैं आपको हमेशा उस महिला के रूप में याद रखूंगी जो अपने समय से आगे रहने वाली थी. एक जबरदस्त रीडर, फेमिनिस्ट और कप केक से प्यार करने वाली. मैं वादा करती हूं कि आपके बेटे का ध्यान रखूंगी. उम्मीद है आपको शांति मिलेगी. और मैं अभी से आपको याद कर रही हूं.'
अली फजल की मां का हुआ निधन, एक्टर बोले- यहीं तक का था साथ
ऋचा चड्ढा ने किया अली फजल की मां को याद, निधन पर जताया दुख
बता दें अली फजल और ऋचा चड्ढा इस साल शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया. उन्होंने सब कुछ सामान्य होने के बाद शादी करने का फैसला लिया है.