आखिर क्यों हैं आमिर खान परफेक्शनिस्ट, मिर्जापुर के गुड्डू भैया ने बताया
अली ने फिल्म थ्री इडियट्स में कैमियो रोल निभाया था. उनके इस रोल की काफी चर्चा हुई थी. अली ने हाल ही में आमिर खान के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया.
वेबसीरीज़ मिर्जापुर में गुड्डू भैया के रोल से चर्चा में आए अली फजल ने लगभग एक दशक पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वे आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म थ्री इडियट्स में कैमियो में नज़र आए थे. उनके इस रोल की काफी चर्चा हुई थी. अली ने हाल ही में आमिर खान के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया.
उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा आमिर को देखता रहता था. कई बार शूट के दौरान हम चेस खेलते थे और किताबें पढ़ते थे. उनकी ज्ञान को लेकर भूख उन्हें परफेक्शनिस्ट बनाती है. उम्र के इस पड़ाव पर भी वे हमेशा कहा करते थे कि उन्हें अभी काफी सीखना बाकी है. उनके साथ रहकर ही मैंने जाना कि कभी किसी आर्टिस्ट को संतुष्ट नहीं होना चाहिए.'
अली फिलहाल तिग्मांशु धूलिया की फिल्म मिलन टाकीज़ में काम कर रहे हैं. अली ने धूलिया के साथ मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा - मैं चार साल पहले तिग्मांशु धूलिया के ऑफिस पहुंचा था. मैं उन्हें पान सिंह तोमर के लिए शुभकामनाएं देने गया था और उन्होंने उस दौरान मुझसे कहा था कि वे फिल्म मिलन टाकीज़ बनाने की योजना बना रहे हैं. इस घटना के चार साल बाद उन्होंने मुझे इसी फिल्म के लिए कास्ट कर लिया. फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी बेहतरीन थी कि मैं इसे मना नहीं कर पाया. मैं हमेशा से ही उनकी एक राइटर डायरेक्टर के तौर पर काफी इज्जत करता हूं.'
गौरतलब है कि तिग्मांशू धूलिया की इस फिल्म में अली फजल के साथ ही आशुतोष राणा, श्रद्धा श्रीनाथ, यशपाल शर्मा, सिकंदर खेर और सिकंदर खेर जैसे सितारे नज़र आएंगे. ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है.