बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके एक्टर अली फजल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी के प्रमोशन में बिजी हैं. अली ने प्रमोशन के दौरान बताया कि कॉलेज के समय वो बस में सफर कर के अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाते थे.
अली ने बताया कि हर हफ्ते बस मैं बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पुणे जाते थे. उनकी गर्लफ्रेंड पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज में पढ़ती थीं. अली ने करीब दो साल यह रूटीन फॉलो किया. उन्होंने मिड डे को बताया- मैंने हलचल फिल्म 200 से ज्यादा बार देखी थी क्योंकि उस बस में यह फिल्म चलती थी.
2 साल बाद 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', डबल धमाके के साथ ट्रेलर रिलीज
फिल्म में अली फजल के अलावा जिमी शेरगिल, सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा हैं.
अली फजल की रिचा संग सेल्फी वायरल
ट्रेलर लॉन्च पर सोनाक्षी ने कहा कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी थी. मैं पास ना कहने का कोई कारण नहीं था. मैं हमेशा से आनंद एल राय और मुद्दसर सर के साथ काम करना चाहती थी.