scorecardresearch
 

बस में बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था ये एक्टर

बॉलीवुड एक्टर ने बताया कि वो कॉलेज के दिनों में बस में बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाते थे.

Advertisement
X
अली फजल
अली फजल

Advertisement

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके एक्टर अली फजल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी के प्रमोशन में बिजी हैं. अली ने प्रमोशन के दौरान बताया कि कॉलेज के समय वो बस में सफर कर के अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाते थे.

अली ने बताया कि हर हफ्ते बस मैं बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पुणे जाते थे. उनकी गर्लफ्रेंड पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज में पढ़ती थीं. अली ने करीब दो साल यह रूटीन फॉलो किया. उन्होंने मिड डे को बताया- मैंने हलचल फिल्म 200 से ज्यादा बार देखी थी क्योंकि उस बस में यह फिल्म चलती थी.

2 साल बाद 'हैप्पी फ‍िर भाग जाएगी', डबल धमाके के साथ ट्रेलर र‍िलीज

फिल्म में अली फजल के अलावा जिमी शेरगिल, सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा हैं.

Advertisement

अली फजल की रिचा संग सेल्फी वायरल

ट्रेलर लॉन्च पर सोनाक्षी ने कहा कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी थी. मैं पास ना कहने का कोई कारण नहीं था. मैं हमेशा से आनंद एल राय और मुद्दसर सर के साथ काम करना चाहती थी.

Advertisement
Advertisement