scorecardresearch
 

अली फजल की प्राइवेट तस्वीरें वायरल, फैन्स से मांगा सपोर्ट

अली फजल की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस घटना को लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और फैन्स से सपोर्ट की भी मांग की.

Advertisement
X
अली फजल
अली फजल

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक होने के मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं. अब इस घटना के शिकार अली फजल भी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर अली की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही है. इस पर अली ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा- ''जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वह मैं ही हूं. लेकिन इस तरह की हरकत करना बहुत गलत है. जिस किसी ने भी यह किया है मैं उसे ढूंढ़ निकालूंगा.''

इस घटना को लेकर अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उन्होंने कहा- ''मुझे नहीं पता कि मैं कैसे कहूं. इंटरनेट पर मेरी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. इसलिए मुझे यह कहना पड़ रहा है कि हां फोटोग्राफ्स में मैं ही हूं. इसके अलावा मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. यह प्राइवेट मैटर है. उन्होंने आगे कहा- मुझे नहीं पता कि यह तस्वीरें बाहर कैसे आ गई. यह निजी मामला है और मैं इस बात की पूरी तहकीकात करूंगा कि इस मामले में कौन जिम्मेदार है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Not Cool...

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

View this post on Instagram

The great reds ! Getting ready to reveal Milan Talkies entirely to all of you..

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

View this post on Instagram

MILAN TALKIES! Kyuki ab sab gadbadaane waala hai guru!! Behkaane mein hum maahir hain, aur khud behek jaane mein number 1. Ishq ho ya mohabbat- saamaan wohi lagta hai. Tumhe jaise kehna hai keh lo. #Ui Kuchh toh kaho! Arey bol na 😡. . . . . . . #milantalkies #shraddhasrinath #tigmanshudhulia @shraddhasrinath @tigmanshu_d @filmykeedaproductions #love #cinema #salim #shehenshah #akbar #allahabad #sanjaymishra #dinkarsharma #mughleazam #single #screen #theatres

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

वीडियो में उन्होंने आगे कहा- ''मैं चाहता सभी को हर किसी की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्द ही सही समय आने पर इस बारे में अपनी सफाई दूंगा. इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स से सपोर्ट करने की बात कही.'' वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अली फजल मिलन टॉकीज के प्रमोशन में बिजी हैं. यह बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा श्रीनाथ नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अली ने फिल्म का पहला ऑफिशिएल पोस्टर 19 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी.

Advertisement
Advertisement