बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. करीना कपूर और सैफ अली खान के जिंदगी में नन्हा मेहमान आ गया है. जी हां, करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर बेबी तैमूर और करीना की पहली तस्वीर कहकर एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई. लेकिन अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि क्या ये फोटो सच में करीना और सैफ के बेबी बॉय तैमूर की है या नहीं.
...तो ये हैं बेबो और बेबी 'तैमूर' को जन्म दिलाने वाले डॉक्टर
इंस्टाग्राम पर kareenax नाम से बने इस अकाउंट ने करीना और उनके बेटे तैमूर की ये फोटो शेयर की है...