'तेरे बिन लादेन' के सीक्वल में अली जफर स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे. फिल्म में वे सिक्स पैक एब्स शीर्षक से आइटम साॅन्ग कर रहे हैं. इस पैरॉडी में सिक्स पैक कल्चर का मजाक उड़ाया गया है. इस गाने को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है और काफी सुर्खियां भी लूट रहा है.
अली कहते हैं, 'मैंने कभी भी अपने आप को बहुत गंभीरता से नहीं लिया है. यह गाना पूरी तरह से मस्ती भरा है और मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित था. लोगों को यह मजेदार लग रहा है, यह अच्छी बात है. इसे बनाने का मकसद भी यही था.'
डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की फिल्म 'तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव' का ट्रेलर ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलेरिटी बटोर रहा है. यह फिल्म साल 2010 में आई फिल्म 'तेरे बिन लादेन' का सीक्वल है. इस फिल्म के पहले पार्ट में एक्टर अली जफर नकली ओसामा बिन लादेन को असली साबित करने में लगे हुए थे.
इस बार फिल्म के दूसरे पार्ट में मनीष पॉल एक डायरेक्टर का रोल कर रहे हैं जो नकली ओसामा बिन लादेन को लेकर एक मूवी बनाते नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ऑडियंस बेहद पसंद कर रही है. वैसे सूत्रों की मानें तो इस फिल्म का पिछले पार्ट की कहानी से कोई लेना देना नहीं है.