scorecardresearch
 

अली जफर ने फ्रांस में तैयार किया परफ्यूम

इस साल के कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से शिरकत करने वाले सितारों में बॉलीवुड में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकार अली जफर भी थे. उन्होंने फ्रांस में खुद का एक परफ्यूम तैयार किया है.

Advertisement
X
अली जफर
अली जफर

Advertisement
बॉलीवुड में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकार अली जफर ने भी एक परफ्यूम तैयार किया है. इस साल के कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से शिरकत करने वाले सितारों में अली जफर भी थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें दक्षिण फ्रांस में अपना जन्मदिन मनाने का मौका मिला.

उन्होंने अपने जन्मदिन पर न सिर्फ मोंटे कार्लो में खूब सैर-सपाटा किया बल्कि ग्रास की परफ्यूम फैक्ट्री में अपना खुद का परफ्यूम भी बनाया. ग्रास को फ्रांस की परफ्यूम कैपिटल कहा जाता है और यहां बहुत-सी परफ्यूम फैक्ट्री भी हैं जहां दुनिया के हर कोने से पर्यटक परफ्यूम बनाने का अनुभव हासिल करने आते हैं.

अली का कहना है, "मुझे हमेशा से परफ्यूम की अलग-अलग खुशबुओं का शौक रहा है. मुझे हमेशा से मेरा खुद का परफ्यूम बनाना था और यह सपना ग्रास में आकर पूरा हुआ है."

Advertisement
Advertisement