ऐक्टर अली जफर जब से 'चश्मेबद्दूर' के रीमेक में काम कर रहे हैं उनकी एक ही इच्छा थी कि वे 1981 में बनी 'चश्मेबद्दूर' के सिद्धार्थ पाराशर यानी फारूख शेख से मिलें. लेकिन वे यह नहीं जानते थे कि उनकी दिल की मुराद किसी दिन अचानक पूरी हो जाएगी और वह भी भारत में नहीं विदेश में.
हुआ यूं कि एक दिन जब अली लंदन के एक होटल में 'चश्मेबद्दूर' की स्टार कास्ट के साथ फिल्म के प्रोमो और गानों से मिले अच्छे रेस्पॉन्स का लुत्फ ले रहे थे कि तभी उन्हें खबर मिली कि फारूख शेख भी उसी होटल की लॉबी में हैं.
अली की मिलने की रिक्वेस्ट पर फारुख शेख का कहना था कि यह तो वाकई बहुत बढ़िया रहेगा. फिर सब लोग उनसे मिलने गए और इससे फारूख भी काफी खुश थे और उन्होंने कहा कि इस फिल्म का उन्हें भी इंतज़ार रहेगा. अली ने इस मुलाकात को यादगार बताया.