scorecardresearch
 

अली जफर ने यौन शोषण के आरोप को किया खारिज, कहा- सच की जीत होगी

अली जफर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट लिख इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि वो सोशल मीडिया पर किसी पर आरोप लगाने के बजाए कानून का सहारा लेंगे.

Advertisement
X
अली जफर
अली जफर

Advertisement

अली जफर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट लिख इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि वो सोशल मीडिया पर किसी पर आरोप लगाने के बजाए कानून का सहारा लेंगे.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'मैं #MeTOO आंदोलन के प्रति जागरूक हूं और इसका सपोर्ट भी करता हूं. मैं यंग लड़की और लड़के का पिता, एक पत्नी का पति और एक मां का बेटा हूं. बदनामी, मानहानि की सूरत में मैं खुद के लिए, अपने परिवार, सहकर्मी और दोस्तों के लिए असंख्य बार खड़ा हुआ हूं. आज भी मैं यही करूंगा. मेरे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है. चुप्पी कोई विकल्प नहीं है.'

पाकिस्तानी सिंगर ने अली जफर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

'मिस शफी द्वारा मुझ पर दर्ज कराए गए शोषण के आरोपों को मैं खारिज करता हूं. मैं इससे कानूनी तरीके से निपटूंगा. सोशल मीडिया पर आरोप लगा कर इस आंदोलन, मेरे परिवार, इंडस्ट्री और मेरे फैंस को अनादर नहीं करूंगा. मुझे विश्वास है कि सत्य की हमेशा जीत होती है.'

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है कि अली ने उनका कई बार यौन शोषण किया है.

आपको बता दें कि अली ने 'तेरे बिन लादेन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 2016 में उन्होंने आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' में कैमियो भी किया था.

Advertisement
Advertisement