बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड- आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और वरुण धवन 'धर्मा प्रोडक्शन' की अगली फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक वर्मा होंगे.
यह फिल्म एक लव ट्रैंगल होगी. लेकिन इस फिल्म और फिल्म 'कलंक' में कोई समानता नहीं है. बता दें कि 'कलंक' धर्मा प्रोडक्शन की ही फिल्म है जिसे पहले अभिषेक वर्मा डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से यह फिल्म अभी तक बन नहीं पाई है.
सूत्रों के मुताबिक, कास्ट फाइनल करने में कुछ समय जरूर लगा लेकिन अब सब फाइनल हो गया है. फिल्म की टीम ने प्री-प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है.
हालांकि इनमें से किसी भी एक्टर ने अभी तक फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि आलिया की फिल्म 'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज होगी. वहीं, वह वरुण के साथ 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में भी नजर आएंगी.
इसके अलावा वरुण फिलहाल अपनी फिल्म 'ढिशूम' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. वहीं, अर्जुन कपूर की अगली फिल्म मोहित सूरी की 'हाफ' गर्लफैंड होगी.