फिल्म 'उड़ता पंजाब' के रिलीज को लेकर आलिया भट्ट, शाहिद कपूर और फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश नजर आ रही है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही हैं. हाल ही में फिल्म के रिलीज के बाद से आलिया भट्ट और दिलजीत की आवाज में इक कुड़ी गाना रिलीज किया गया है.
इस गाने को पहले भी रिलीज किया गया था लेकिन सिर्फ दिलजीत की आवाज में. इस गाने को दर्शकों ने सराहा भी. आलिया और दिलजीत के गाए हुए 'इक कुड़ी' वर्जन को हिप हॉप म्यूजिक के साथ पेश किया गया है. इस स्लो सॉन्ग को क्लब रिमिक्स के साथ पेश किया गया है. इस गाने के जरिए आलिया भट्ट ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड मल्टीटैलेंटिड एक्ट्रेस हैं. इस गाने को कंपोज किया है अमित त्रिवेदी ने.
देखें 'उड़ता पंजाब' का 'इक कुड़ी' क्लब रिमिक्स गाना: