बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रिलेशनशिप के किस्से खूब सुर्खियों में हैं. आलिया और रणबीर दोनों ही मीडिया के सामने इस रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर चुके हैं और अब फैन्स को इंतजार है कि कब आलिया के घर शहनाई बजेगी. लेकिन क्या वाकई दोनों इस रिलेशनशिप को लेकर इतने गंभीर हैं कि अगले साल शादी कर सकते हैं? इस बारे में आलिया के पिता महेश भट्ट से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया.
इस सवाल के जवाब में फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने ना तो सीधे तौर पर हां कहा और ना ही इनकार किया. उन्होंने कहा, "मैंने अपने बच्चों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में कभी बात नहीं की है. वे वयस्क हैं और ये उनका फैसला है. मैं सार्वजनिक रूप से इस विषय में बात करके उन्हें कभी भी शर्मिंदगी नहीं महसूस होने दूंगा."
महेश भट्ट ने ये सारी बातें अपने बच्चों पर छोड़ते हुए कहा कि ये उनका फैसला है कि वो खामोश रहना चाहते हैं या बातचीत करना चाहते हैं. यह पूरी तरह से उनका ही फैसला है. महेश भट्ट ने कहा, "वो अपनी जिंदगी से क्या चाहते हैं मैं इस बात का पूरा सम्मान करता हूं." बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार करते हुए कहा था कि वह अब सिंगल नहीं हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणबीर लीड रोल में हैं और एक्टर अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में नजर आएंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी.