पिछले दिनों चर्चा उठी थी कि रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की अगली फिल्म में सुपरहीरो का रोल करने वाले हैं. आज यह खुलासा भी हो गया कि फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट होंगी. साफ है, कि अपनी यह पटाखा गुड्डी एक पौराणिक फिल्म में नजर आने वाली हैं.
दो साल के फिल्मी करियर में चार सफल फिल्में दे चुकीं हैं आलिया भट्ट. खबर है कि रणबीर ने ही अपने बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी को आलिया का नाम सुझाया था. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी. करण जौहर ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है.
AYAN MUKERJI's next for Dharma productions
is slated to begin mid next year and release December 23rd,2016. RANBIR KAPOOR and ALIA
BHATT...
— Karan Johar (@karanjohar) July 22,
2014
अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर ने इससे पहले फिल्म 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' में साथ काम किया है. अयान मुखर्जी फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह फिल्म एक सुपरहीरो की कहानी पर आधारित है. सुपरमैन जैसी सीरीज से ठीक विपरीत अयान पौराणिक कहानी को आधार बना कर कहानी लिख रहे हैं. इसमें उन्हें एक साल का वक्त लगेगा.
साल 2016 के दो त्योहारों पर करण जौहर का कब्जा
अयान मुखर्जी की इस फिल्म का नाम अब तक सामने नहीं आया है. हालांकि रिलीज की तारीख 23 दिसंबर 2016 तय कर दी गई है. इसी साल दीवाली के मौके
पर करण जौहर की सलमान खान स्टारर फिल्म 'शुद्धी' रिलीज होगी. यानी क्रिस्मस और दीवाली पर पहले से ही करण ने अपना दावा ठोक दिया है.