scorecardresearch
 

पौराणिक फिल्म में काम करेंगी आलिया, रणबीर के साथ करेंगी रोमांस

दो साल के फिल्मी करियर में चार सफल फिल्में दे चुकीं आलिया भट्ट एक पौराणिक फिल्म में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
X
ALIA BHATT SHOOTING FOR FILM SHAANDAR
ALIA BHATT SHOOTING FOR FILM SHAANDAR

पिछले दिनों चर्चा उठी थी कि रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की अगली फिल्म में सुपरहीरो का रोल करने वाले हैं. आज यह खुलासा भी हो गया कि फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट होंगी. साफ है, कि अपनी यह पटाखा गुड्डी एक पौराणिक फिल्म में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

दो साल के फिल्मी करियर में चार सफल फिल्में दे चुकीं हैं आलिया भट्ट. खबर है कि रणबीर ने ही अपने बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी को आलिया का नाम सुझाया था. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी. करण जौहर ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है.

 

अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर ने इससे पहले फिल्म 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' में साथ काम किया है. अयान मुखर्जी फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह फिल्म एक सुपरहीरो की कहानी पर आधारित है. सुपरमैन जैसी सीरीज से ठीक विपरीत अयान पौराणिक कहानी को आधार बना कर कहानी लिख रहे हैं. इसमें उन्हें एक साल का वक्त लगेगा.

साल 2016 के दो त्योहारों पर करण जौहर का कब्जा
अयान मुखर्जी की इस फिल्म का नाम अब तक सामने नहीं आया है. हालांकि रिलीज की तारीख 23 दिसंबर 2016 तय कर दी गई है. इसी साल दीवाली के मौके पर करण जौहर की सलमान खान स्टारर फिल्म 'शुद्धी' रिलीज होगी. यानी क्रिस्मस और दीवाली पर पहले से ही करण ने अपना दावा ठोक दिया है.

Advertisement
Advertisement