आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों 'बुल्गैरिया' में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. इधर दोनों के परिवारों में नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. आलिया की मां सोनी राजदान और रणबीर की मां नीतू कपूर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं. मालूम हो कि दोनों ही स्टार्स की मां इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं. बात तब शुरू हुई जब नीतू कपूर ने अपने बचपन की एक तस्वीर और समारा की तस्वीर का कोलाज शेयर किया, और सोनी राजदान ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
Badoan ke gun choton mein aa hi jate hain ( my dialogue in do kaliyan) ❤️
रणबीर की संजू छठी सबसे हिट बॉलीवुड फिल्म, तोड़ेगी सलमान के रिकॉर्ड?
सोनी ने लिखा- ऑ.. कितना प्यारा नन्हा सा चेहरा है. सोनी के इस कमेंट पर नीतू कपूर ने एक दिल वाला इमोजी बना दिया. इसके बाद जब सोनी कार के भीतर की अपनी एक तस्वीर शेयर की तो नीतू ने उनके हेयर स्ट्रीक्स पर प्रतिक्रिया दी. नीतू ने लिखा- मुझे स्ट्रीक्स पसंद आए. इसके बाद सोनी ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह सोफा पर आलीशान अंदाज पर बैठी थीं. इस तस्वीर पर भी नीतू कपूर ने आलिया भट्ट के कमेंट के बाद प्रतिक्रिया दी.
There is only one way to look 🖕#lookinup #goldengirl #lighter #skyabove
3 साल बाद पर्दे पर डिंपल कपाड़िया की वापसी, ब्रह्मास्त्र में आएंगी नजर
दोनों स्टार्स के बीच बढ़ती नजदीकियों के साथ उनके परिवारों के बीच भी नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. तो क्या यह एक नए रिश्ते की शुरुआत की ओर इशारा है? यह तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल आलिया और रणबीर पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने जा रहे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी उनके साथ नजर आएंगे. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी.