बॉलीवुड और टीवी जगत में आज दिन भर में क्या कुछ खास हुआ ये जानने के लिए पढ़िए आज तक का फिल्म रैप, जिसमें हम आपको बताते हैं दिन भर की बड़ी और दिलचस्प खबरें.
सनी लियोनी संग नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 'अनाड़ी' डांस, बत्तियां बुझा दो सॉन्ग रिलीज
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपनी अलग छवि है और उन्हें नाचते हुए लोगों ने बहुत कम बार देखा है. ऐसे में अगर कोई ऐसा गाना रिलीज होता है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का डांस हो तो वह अपने आप चर्चा में आ जाता है. ऐसा ही गाना है नवाज की अपकमिंग फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का 'बत्तियां बुझा दो'.
दबंग 3 के ट्रेलर में गलती, सोशल मीडिया पर हो रही सलमान की फिल्म ट्रोल
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में जहां सलमान अपने चिर-परिचित अंदाज में दिख रहे हैं वही फिल्म के मेकर्स की एक गलती के चलते दबंग 3 को ट्रोल भी किया जा रहा है. दरअसल सलमान की फिल्म के इस ट्रेलर के अंत में रिलीज डेट पर इंग्लिश में लिखी गई दिसंबर की स्पेलिंग गलत है. ट्विटर यूजर्स ने जैसे ही इस गलती को देखा तो वे फिल्म के मेकर्स को ट्रोल करने लगे. गौरतलब है कि इससे पहले सलमान की फिल्म रेस 3 को भी काफी ट्रोल किया गया था और इस फिल्म पर भी काफी मीम्स बने थे.
शादी की खबर के बीच लंदन में स्पॉट किए गए रणबीर-आलिया, फोटो वायरल
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर जोर-शोर से चर्चा है. खबर है कि दोनों फ्रांस में शादी करने वाले हैं. उनकी शादी के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. वहीं इस खबर के बीच दोनों लंदन वेकेशन पर स्पॉट किए गए. रणबीर और आलिया के शादी की खबर पिछले कुछ समय से चर्चा में है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर दो हफ्तों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल फ्रांस में शादी करेगा. उनकी शादी के लिए शेफ ऋतु डालमिया को केटरिंग के अरेंजमेंट के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं इस बीच यह कपल लंदन में स्पॉट किया गया है. दरअसल एक फैन ने सोशल मीडिया पर दोनों के साथ फोटो शेयर की है.
फैन ने किया दिवाली विश तो जाह्नवी कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
जाह्नवी कपूर अपने लुक्स की वजह से हमेशा चर्चा में छाई रहती हैं. पिछले दिनों फैशन शो और मैगजीन कवर में उनका ग्लैमरस लुक सुर्खियों में था. इस बार अपने छोटे फैन के दिवाली विश पर जाह्नवी का दिल जीत लेने वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नागिन 4: नजर आएंगे एक्स मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह, ये होगा रोल!
नागिन 4 इन दिनों चर्चा मे बना हुआ है. शो में निया शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी. एकता कपूर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. अब ऐसी खबरें हैं कि शो के लिए एक एक्स कपल को भी अप्रोच किया गया है. और ये एक्स कपल कोई और नहीं विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली हैं.