बॉलीवुड के दो हॉट एक्टर जल्द ही एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. ये दोनों gully boy में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर करेंगी. जबकि प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी हैं.
आलिया भट्ट बनना चाहती हैं सिद्धार्थ के बच्चे की मां!
ये खबर आते ही इन दोनों स्टार्स ने भी ये ट्वीट किया.
Hahahah everybody totally loves @RanveerOfficial!!!! Looking double faarward GULLY BOY :) ❤️❤️❤️ https://t.co/xc55UeYhpC
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 8, 2017
हालांकि पहले ये खबर आ रही थी कि रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान होंगी. पर अब ये कन्फर्म हो गया है कि रणवीर के अपोजिट लीड रोल आलिया भट्ट निभाएंगी.
गौरतलब है कि ये फिल्म रीयल लाइफ पर आधारित होगी. फिल्म की कहानी मुंबई के एक मोहल्ले के रैपर की कहानी है.