सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट अपने रिश्ते को भले ही ना माने लेकिन दोनों की जोड़ी को दर्शक फिल्मों में देखना बहुत पसंद करते हैं. दोनों ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'कपूर एंड सन्स' में एक साथ काम किया है. अब खबर है कि 'आशिकी 3' में भी ये लव बर्ड्स नजर आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ आजकल मोहित सूरी से मिल रहे हैं, जो 'आशिकी 3' के डायरेक्टर हैं. दोनों मिलकर स्क्रिप्ट डिसक्स कर रहे हैं और प्लान कर रहे हैं कि ऐयारी की शूटिंग खत्म कर के सिद्धार्थ जल्द इसकी शूटिंग शुरू कर दें.
आलिया भट्ट बनना चाहती हैं सिद्धार्थ के बच्चे की मां!
कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ और आलिया को मोहित सूरी के मैट्रिक्स ऑफिस में भी देखा गया था. आलिय फिलहाल मेघना गुलजार की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन यह एक छोटी फिल्म है. इस फिल्म के बाद आलिया नवंबर से 'गुल्ली बॉय' की शूटिंग शुरू करेंगी. मोहित चाहते हैं कि इसी बीच 'आशिकी 3' की शूटिंग कर ली जाए.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जिम जाने के लिए की ऑटो की सवारी
इसके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की 'ड्रैगन' में भी नजर आएंगी. इसमें रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी होंगे.
आपको बता दें कि 'आशिकी 2' में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई थी. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के गाने बहुत हिट हुए थे.