आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी बॉलीवुड का सुपरहिट जोड़ी है. दोनों जब भी किसी फिल्म में साथ आए हैं उसने शानदार कमाई की है. हालांकि कलंक एक ऐसी फिल्म है जिसमें दोनों के होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन दोनों का रिकॉर्ड देखें तो आलिया वरुण ने साथ में करियर में शुरुआत की और उसके बाद कई हिट दिए. एक बार फिर दोनों स्टार्स की जोड़ी साथ आने जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों आलिया भट्ट और वरुण धवन को करण जौहर के घर पर देखा गया था. दोनों का करण के घर होना इस खबर को और पुख्ता कर रहा है कि ये स्टार्स जल्द साथ काम करते नजर आएंगे.
आलिया भट्ट और वरुण धवन का प्रोजेक्ट उनकी हिट फ्रेंचाइजी दुल्हनिया का अगला पार्ट होगा. इससे पहले आलिया भट्ट और वरुण धवन हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नजर आ चुके हैं. अब करण जौहर आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ नई दुल्हनिया फिल्म पर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
#ReebokXVarundhawan pic.twitter.com/jby3dMXfQX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 16, 2019
वरुण धवन इन दिनों एबीसीडी में व्यस्त थे, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं आलिया ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी करने के बाद सड़क 2 में व्यस्त हैं. इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ काम करने की खबरें इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि दोनों को करण जौहर के घर पर स्पॉट किया गया. वैसे आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी फैंस के बीच भी काफी पसंद की जाती है. अगर ये फिर साथ आते हैं तो दर्शकों का मनोरंजन होना तय है.