केवल खुद का मजाक बनाकर ही नहीं, आलिया भट्ट मौजूदा हालात का भी मजाक बनाकर लोगों को झकझोर सकती हैं. और इसमें उनका साथ देती है उनकी मासूमियत. इसलिए जैसे ही उनकी शॉर्ट फिल्म 'गोइंग होम' लोगों के बीच आई है, ना सिर्फ लड़कियों ने बल्कि लड़कों ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इतना शेयर किया कि यह फिल्म वायरल हो चुकी है.
फिल्म 'क्वीन' फेम विकास बहल ने इस शॉर्ट फिल्म को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया है. आलिया भट्ट ने एक आम लड़की का ही किरदार निभाया है. लेकिन बेपरवाही से जिस हालात में वह खुद को 'फंसा' लेती है और भोलेपन से उससे बच के भी निकल जाती है वो शायद आज की तारीख में संभव नहीं है. यही इस फिल्म की यूएसपी है.
देखिए आलिया की फिल्म 'गोइंग होम'-