scorecardresearch
 

इंटरव्यू के लिए साथ आए बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स, Photo

फिल्म कम्पैनियन ने आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण, मनोज बाजपेयी, पार्वती थिरुवथु, रणवीर सिंह, विजय देवराकोंडा और विजय सेतुपति को अपने साल के राउंड टेबल इंटरव्यू के लिए बुलाया था.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना, पार्वती थिरुवथु, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह
आयुष्मान खुराना, पार्वती थिरुवथु, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह

Advertisement

साल 2019 के कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और बॉलीवुड की फिल्मों को रिवाइंड करने का समय आ गया है. ये साल बॉलीवुड की फिल्मों ही नहीं बल्कि रीजनल सिनेमा, जैसे साउथ के लिए भी बढ़िया रहा है. इस साल रिलीज होने वाली लगभग हर फिल्म ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.

यही देखते हुए बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के स्टार्स इस बार एक छत के नीचे आए और इस साल आईं बढ़िया फिल्मों को याद किया. फिल्म कम्पैनियन ने आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण, मनोज बाजपेयी, पार्वती थिरुवथु, रणवीर सिंह, विजय देवराकोंडा और विजय सेतुपति को अपने साल के राउंड टेबल इंटरव्यू के लिए बुलाया था.

अब इस इंटरव्यू से आया इन सभी स्टार्स का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पैनल में आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गली बॉय में सफीना का किरदार निभाने के लिए शामिल किया गया था. वहीं आयुष्मान खुराना को उनकी लगातार तीन फिल्मों- आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और बाला के लिए बुलाया गया.

Advertisement

इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने इस साल अपनी फिल्म छपाक की शूटिंग की है, जिसमें वे एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं. मनोज बाजपेयी ने इस साल द फैमिली मैन वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू किया. साथ ही उन्होंने फिल्म सोनचिड़िया में काम किया. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने फिल्म गली बॉय में मुराद का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था.

साउथ स्टार्स की बात करें तो पार्वती ने इस साल उयारे और वायरस जैसी फिल्मों से कमाल कर दिखाया है. वहीं विजय देवराकोंडा ने फिल्म डियर कॉमरेड में कमाल किया तो विजय सेतुपति ने पेट्टा, सुपर डीलक्स, सिंधुबाध और साय रा नरसिंहा रेड्डी में तारीफ के लायक काम करके दिखाया.

Advertisement
Advertisement