scorecardresearch
 

अलिया भट्ट का 26वां बर्थडे: रणबीर कपूर और दोस्तों संग मनाएंगी प्राइवेट जश्न

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बॉन्डिंग इन दिनों चर्चा का विषय है. दोनों ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त है. खबरों की मानें तो आलिया अपना बर्थडे प्राइवेट तरीके से रणबीर और ब्रह्मास्त्र की टीम के साथ ही मनाना चाहती हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

Advertisement

आलिया भट्ट शुक्रवार को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, आलिया अपना बर्थडे बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ मनाएंगी. आलिया ने अपनी बर्थडे पार्टी को प्राइवेट रखने का फैसला लिया है. रणबीर के अलावा इसमें केवल करण जौहर और अयान मुखर्जी ही होंगे. दोनों इस वक्त ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त हैं. कपल के अफेयर की भी चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं.

आलिया, ब्रह्मास्त्र की टीम के साथ बर्थडे मनाएंगी. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें सामने आई हैं. माना तो ये भी जा रहा है कि दोनों साल 2019 में शादी भी कर सकते हैं. हालिया इंटरव्यू में आलिया ने शादी को लेकर बातें भी की थीं. उन्होंने कहा था, "मैं इस समय शादी के लिए तैयार नहीं हुई हूं. अभी फिलहाल शादी के बारे में मेरा कोई प्लान नहीं है."

Advertisement

"मैं अपनी लाइफ में काफी सेटल्ड फील कर रही हूं. मेरा जीवन सुकून से बीत रहा है. इसका मतलब ये नहीं है कि अब शादी करने का समय आ गया है. मैं समय आने पर शादी करूंगी. शायद अभी वो टाइम नहीं आया है."

View this post on Instagram

Sunshine mixed with a bit of magic. 🌸🌸🌸🌸🌸 Happy Birthday Alia. 💕

A post shared by Mahesh Bhatt (@maheshfilm) on

View this post on Instagram

ROOP ❤️ #WomenOfKalank

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

शिवा और इशा 💫 #brahmastra

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

आलिया को जन्मदिन के मौके पर पिता महेश भट्ट ने विश किया है. महेश भट्ट ने इंस्टाग्राम पर आलिया संग तस्वीर साझा की है और लिखा है- ''सूरज की दिव्य रोशनी, थोड़े-थोड़े जादू के साथ.''

बता दें कि करियर के लिहाज से आलिया के लिए साल 2019 और 2020 काफी अहम है. इस दौरान वे कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी. इसमें अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र के अलावा अभिशेक वर्मन की कलंक शामिल है. इसके अलावा आलिया, साउथ फिल्मों में भी डेब्यू की तैयारी में हैं.

Advertisement
Advertisement