बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 27 साल की हो गई हैं. आलिया को उनके बर्थडे पर हजारों लोगों ने बर्थडे विश किया है. बर्थडे विश करने वालों में फिल्म इंडस्ट्री से भी कई लोगों का नाम शामिल है. बर्थडे के इस खास मौके पर आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने आलिया के बर्थडे पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
फोटो में आलिया भट्ट का बचपन साफ दिख रहा है. इसमें सोनी राजदान ने उन्हें गोद में उठा रखा है. सबसे खास रहा कि इस फोटो पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का भी कमेंट आया है. नीतू कपूर के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. नीतू ने इस तस्वीर पर लिखा- Aww.
View this post on Instagram
Advertisement
ट्रोल्स से डरीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना, इंस्टाग्राम पर बंद किया ये सेक्शन
इस अमेरिकन मॉडल को बनाना सीखना है गुलाब जामुन, लोगों ने दिए हैं मजेदार टिप्स
नीतू कपूर के अलावा नीना गुप्ता, इरा दुबे और कई अन्य लोगों ने भी कमेट किया था और आलिया को बर्थडे विश भी किया था, लेकिन फैन्स का ध्यान सबसे पहले नीतू के ही कमेंट पर गया था. इसके पीछ की सबसे बड़ी वजह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर भी है.
नताशा पूनावाला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आलिया को उनके बर्थडे पर विश किया था. फोटो में आलिया-रणबीर और मलाइका-अर्जुन साथ में नजर आ रहे हैं. फोटो में एक तरफ रणबीर आलिया को किस कर रहे हैं वहीं अर्जुन मलाइका को किस. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो रणबीर-आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म संदीप और पिंकी फरार में दिखेंगे. उनकी फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. ऐसा फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लिया गया है.