बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुकी हैं. पिछले कुछ समय से ना सिर्फ उनकी एक्टिंग की तारीफ की जा रही है बल्कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही हैं. भले ही आलिया की पिछली फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी मगर वो इस फिल्म को लेकर कोई भी समझौता नहीं करना चाहती हैं इसलिए आलिया ने इस बार दिवाली पर काम करने का फैसला किया है.
आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म सड़क 2 की शूटिंग में बिजी हैं. वे फिल्म की तैयारी में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. आलिया भट्ट शुक्रवार सुबह ही सड़क 2 के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए ऊटी रवाना हो चुकी हैं. उन्हें मुंबई मेट्रो पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वे व्हाइट टीशर्ट, ब्लैक जीन्स और स्टाइलिश जैकेट में नजर आ रही हैं. हाथ में उन्होंने कॉफी मग भी ले रखा है. फिल्म में आलिया के अपोजिट आदित्य रॉय कपूर हैं. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट भी हैं.
View this post on Instagram
पिता महेश भट्ट कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट से मिलने लंदन गई हुई थीं. अब वे फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग के लिए ऊटी गई हैं. फिल्म की पहले शेड्यूल की शूटिंग जुलाई में हुई थी. रिलीज डेट की बात करें तो ये मूवी 10 जुलाई, 2020 को रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट कर रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन भी महेश भट्ट ने किया था और ये साल 1991 में रिलीज हुई थी. सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट के अलावा सदाशिव अमरापुरकर के रोल की भी खूब सराहना हुई थी.