scorecardresearch
 

राजकुमार राव की फिल्‍म 'सिटी लाइट्स' देखकर रो पड़ीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने हाल ही में हंसल मेहता की 'सिटीलाइट्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और दोस्त भी शामिल हुए थे. फिल्म देखकर उनकी आंखें नम हो गईं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, राजकुमार राव और पत्रलेखा
आलिया भट्ट, राजकुमार राव और पत्रलेखा

आलिया भट्ट ने हाल ही में हंसल मेहता की फिल्‍म 'सिटी लाइट्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग की थी. इसमें उनके परिवार के सदस्य और दोस्त भी शामिल हुए थे. स्‍क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट भी शामिल थी, जिसमें राजकुमार राव, पत्रलेखा, डायरेक्टर हंसल मेहता और प्रोड्यूसर महेश भट्ट भी शामिल थे.

Advertisement

आलिया भट्ट फिल्म में राजकुमार राव और पत्रलेखा की परफॉर्मेंस देखकर वे हैरान रह गईं और दोनों की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकीं.

आलिया ने कहा, 'फिल्म का ट्रेलर बहुत ही बढ़िया और दिलचस्प था. फिल्म को देखने के बाद मैं कुछ बोल ही नहीं सकी. बेहतरीन फिल्म है. फिल्म में नेशनल अवार्ड विजेता राजकुमार राव हैं. लेकिन पत्रलेखा की यह पहली फिल्म है, उन्होंने इतनी शानदार ऐक्टिंग की है, उनको मैं कहीं छू भी नहीं सकती. हाइवे के बाद अकसर मैं यह देखती आई हूं कि अगर फिल्म देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो जाती है तो वह हिट है. मैं थिएटर से बाहर रोती ही आई हूं. इससे डायरेक्टर बहुत खुश हुए.'

'सिटी लाइट्स' राजस्थान के एक ट्रेडर की कहानी है, जो अपनी पत्नी और बच्चे के सुनहरे भविष्य की कामना लेकर मुंबई आता है. उनके सामने बड़े शहर में पेश आने वाली चुनौतियों की कहानी है 'सिटी लाइट्स'. फिल्म 30 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement