scorecardresearch
 

आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान को दिया बर्थडे सरप्राइज, देखें PHOTOS

आलिया भट्ट ने खास अंदाज में मनाया मां सोनी राजदान का बर्थडे

Advertisement
X
मां सोनी राजदान के साथ आलिया भट्ट
मां सोनी राजदान के साथ आलिया भट्ट

Advertisement

आज सोनी राजदान का जन्मदिन है. वह 62 वर्ष की हो गई हैं. ऐसे में उनके पति महेश भट्ट और बेटी आलिया उनसे दूर कैसे रह सकते थे. तो मौका न गंवाते हुए आलिया ने मम्मी का बर्थडे मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मम्मी के साथ तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा है- हैप्पी बर्थडे मदरिशप.

Happy birthday mothership 💙

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

उन्होंने फेसबुक पर मम्मी के साथ बर्थडे केक वाली फोटो का कोलाज भी शेयर किया है. इसे देखकर लगता है कि आलिया ने मम्मी का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए काफी मेहनत की है.

PHOTOS: आलिया और सिद्धार्थ का नहीं हुआ ब्रेकअप, पार्टी में दिखे साथ

                                                                                            

महेश भट्ट ने भी सोनी राजदान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- हैप्पी बर्थडे सोनी, तुम्हारे बिना मैं क्या करता, प्यार, प्यार और ढेर सारा प्यार.

Advertisement

बता दें कि सोनी राजदान लंबे समय बाद लव का है इंतजार से छोटे परदे पर लौटी हैं. इसमें संजीदा शेख और केथ सीक्वेरा भी मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले सोनी बुनियाद, साहिल, जुनून और और फिर एक दिन जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इससे पहले साल 2006 में ऐसा देस है मेरा में नजर आई थीं.

इस फिल्म की शूटिंग में 14 बार बेहोश हुई थीं आलिया भट्ट

सोनी पिछले तीन दशक से ज्यादा समय से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हैं. वह जल्द ही लव अफेयर नाम की एक फिल्म को डायरेक्टर करने वाली हैं.

इसके अलावा डायरेक्टर दानिश रेंजू की फिल्म पशमिना में भी नजर आएंगी. इनमें उनके साथ मुख्य भूमिका में होंगे सूरज शर्मा और अदिति राव हैदरी.

आलिया भट्ट का खुलासा, इस फिल्म के लिए सड़क पर कर चुकी हैं बाथरूम

वहीं आलिया की बात करें, तो वह मेघना गुलजार की फिल्म राजी में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसी कश्मीरी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी करती है. पाकिस्‍तानी आर्मी ऑफिसर का किरदार विक्की कौशल निभाएंगे. यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement