इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग में व्यस्त आलिया भट्ट जिस रफ्तार से बॉलीवुड में नाम कमा रही हैं उसी तरह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी उनकी फैन लिस्ट बढ़ती जा रही है. ट्विटर पर आलिया ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. बॉलीवुड के इस क्यूट अदाकारा के ट्विटर पर अब 40 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हो गए हैं. इस बात के लिए आलिया ने ट्विटर पर अपने फैन्स का शुक्रियाआदा किया है. उन्होंने ट्वीट कर अपने फैन्स को धन्यवाद किया है.
Soo a BIG HUG is overdue!!Thank you thank you all,4 million ;) BIG one for me.. I oath to
entertain you( via movies,songs&jokes) forever;)
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 4, 2015
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में दमदार एंट्री करने वाली आलिया जल्द फिल्म 'उड़ता पंजाब' और 'शानदार' में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा आलिया फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.