scorecardresearch
 

आखिर क्यों नहीं मिली आलिया को लंदन के बार में एंट्री

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट को लंदन के एक बार में एंट्री करने से रोक दिया गया था. आलिया ने खुद इसका खुलासा किया है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट्
आलिया भट्ट्

Advertisement

आलिया भट्ट ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपना नाम बना लिया है. अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही उन्होंने दिखा दिया था कि वो बी-टाउन में लंबी पारी खेलने आई हैं.

24 साल की आलिया देखने में काफी मासूम सी और अपने उम्र से भी कम की दिखाई देती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने जब उनसे पूछा कि क्या उम्र से कम दिखने का कभी उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा है. इस पर आलिया ने बताया, एक बार में लंदन के एक बार में गई थी लेकिन उन्होंने मुझे वहां एंट्री देने से मना कर दिया. मैंने उन्हें अपना आईडी कार्ड भी दिखाया, लेकिन वो तब भी नहीं माने.

टॉपलेस हुईं आलिया भट्ट, बिल्ली के साथ डब्बू रतनानी के लिए दिया पोज

उनसे यह भी पूछा गया कि घर की सबसे छोटी सदस्य होने के क्या फायदे और नुकसान हैं. आलिया ने बताया कि छोटा होने के कारण आपको प्यार बहुत मिलता है लेकिन मुझे इस बात से गुस्सा आता है कि मुझे सभी चीजों के बारे में सबसे बाद में पता चलता है.

Advertisement

आलिया की मम्मी का सवाल-लड़कों से क्यों नहीं हो सकती मेरी बेटी की दोस्ती

खबरों की माने तो डेट ना होने के कारण उन्होंने शाहरुख खान के ओपोजिट एक फिल्म करने से मना कर दिया है. फिलहाल उनके पास अयान मुखर्जी की 'ड्रैगन' और जोया अख्तर की 'गुल्ली बॉय' फिल्म है.

Advertisement
Advertisement