scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की कजिन्स संग मस्ती, आलिया भट्ट भी आईं नजर

वीकेंड पर अपने कजिन्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे रणबीर कपूर. आलिया भट्ट भी पहुंचीं डिनर के लिए.

Advertisement
X
रणबीर कपूर एन कजिन्स और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर एन कजिन्स और आलिया भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उन्होंने अपने अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है. इसमें करिश्मा अपने कजिन्स अदार जैन, अरमान जैन, अनीसा मल्होत्रा और रणबीर कपूर के साथ नजर आ रहीं हैं. इस तस्वीर में सेंचर ऑफ एटरेक्शन रहीं आलिया भट्ट.

तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है, आलिया भट्ट और कपूर कजिन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. सभी ने साथ में खूब मस्ती की. फोटो देखकर साफ है सभी ने स्पेशल टाइम एन्जॉय किया. करिश्मा ने फोटो को साझा करते हुए कैप्शन में कजिन्स लिखकर हार्ट इमोजी भी बनाया. साथ ही करीना कपूर खान और सैफ अली खान को मिस करने की बात भी लिखी.

बता दें कि गुरुवार की ही शाम को करीना और सैफ बेटे तैमूर अली खान के साथ मुंबई में स्पॉट किए गए थे.  हमेशा की तरह छोटे नवाब तैमूर चिल वाइब्स देते नजर आए.

Advertisement

View this post on Instagram

Cousins ❤️❤️❤️ @therealarmaanjain @aadarjain #ranbir @aliaabhatt @anissamalhotra Missing bebo and saif @riddhimakapoorsahniofficial @nandanitasha @nikhil_nanda #onlylove #family

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब आलिया को रणबीर की फैमिली या फिर परिवार के किसी सदस्य के साथ देखा गया हो. इससे पहले भी आलिया को अक्सर रणबीर और उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के साथ स्पॉट किया गया है. कभी किसी वेडिंग के दौरान तो कभी लंच के लिए कई बार आलिया रणबीर और उनके परिवार के साथ घूमती दिखीं हैं. फिलहाल नीतू कपूर और ऋषि कपूर पिछले कुछ दिनों से न्यूयॉर्क में हैं.

वर्क फ्रंट पर आलिया और रणबीर अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म का लोगो रिलीज किया जा चुका है. इसमें अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement