scorecardresearch
 

फैंस को 'आई लव यू' कहकर प्यार जताना आलिया भट्ट को नहीं पसंद, ये है वजह

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने फैंस को प्यार जताने के लिए ट्व‍िटर पर 'आई लव यू' लिखना पसंद नहीं करती बल्क‍ि ये करती हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

एक के बाद एक सक्सेसफुल फिल्में देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी एक्ट‍िंग के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद हाइवे में अपनी दमदार परफॉरमेंस देकर आलिया लोगों के नजर में आईं. आलिया ने 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आज इंडस्ट्री में सात साल बाद आलिया सफल अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं.

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान आलिया ने अपने कुछ सीक्रेट्स का खुलासा किया. जब उनसे पूछा गया कि उनके किसी फिल्म के फ्लॉप या हिट होने पर उन्हें कितना इफेक्ट होता है तो आलिया ने बड़ी ही समझदारी से जवाब दिया कि 'मेरे लिए मेरा काम जरूरी है. सेट पर जाकर, कैरेक्टर को पढ़कर उसके साथ न्याय करना और डायरेक्टर के विजन को समझना...इसके बाद फिल्म सक्सेस या फेलियर साबित होती है इसपर मुझे ध्यान नहीं देना है. जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह ये कि अपने काम के प्रति इंसान का पूरी तरह से ईमानदार होना क्योंकि यही सुनिश्‍च‍ि‍त करेगा कि मेरे स्क्रीन कैरेक्टर्स लोगों के साथ रहें.'

Advertisement

View this post on Instagram

Berry funny 🍓😋🙃

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

इसी के साथ आलिया ने अपने फैंस को लेकर कहा कि 'मैं नंबर 1, 2 या 3 पर हूं यह जरूरी नहीं है. मेरे फैंस को मैं अच्छे परफॉरमेंस के जरिए अपना प्यार जता सकती हूं. मुझे ट्व‍िटर पर फैंस को 'आई लव यू' कहने पर विश्वास नहीं है. अगर पिक्चर नहीं चली, तो मुझे खुद से ज्यादा ऑडियंस के लिए निराशा होगी क्योंकि मेरी कोशिश से मैं संतुष्ट रहूंगी.'

View this post on Instagram

It takes the best director, best writers, best crew, best hair, best makeup, best every single person on set to eventually give you a " Best Actor"🌞Cause you are nothing without your tribe♥️This is for Team #Raazi, for @meghnagulzar & for all those unsung heroes who gave up their lives for the country. Thank you for all the love! #zeecineawards2019 wearing: @celiakritharioti

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

बता दें कि पिछली बार आलिया को फिल्म कलंक में लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लाप हुई थी. इससे पहले आलिया और रणवीर सिंह की गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. वहीं वर्तमान की बात करें तो आलिया जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. इसके बाद सड़क 2 और एसएस राजमौली की फिल्म RRR में भी आलिया काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement