अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' के सह-कलाकार रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करने में शर्म आती है. आलिया ने गुरुवार को निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्डस 2018 में यह बात कही.
हाल ही में एक साक्षात्कार में, आलिया के फिल्म निर्माता पिता ने भी कहा था कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी रणबीर के साथ रिलेशनशीप में है.
यह पूछे जाने पर कि वह रणबीर के साथ अपनी रिलेशनशिप को पिता से मिली स्वीकृति को कैसे देखती है, आलिया ने कहा, "आप भविष्य में क्यों जा रहे हैं? आपको वर्तमान में रहना चाहिए. ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती." उन्होंने कहा, "मुझे शर्म आ रही है, लेकिन मैं अपने पिता से प्यार करती हूं और वह जो कुछ कहते हैं वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, लेकिन मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती."यह पूछे जाने पर कि जाह्नवी और सारा के आने के बाद उन्हें 'सीनियर' कहे जाने पर कैसा लगता है. इस पर उन्होंने कहा, "मैं सीनियर नहीं हूं. अगर आप इसे सीनियर कहते हैं, तो मैं उनके लिए सीनियर हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच ऐसा कोई फर्क है और वो मुझसे ज्यादा छोटी नहीं हैं."
बता दें कि आलिया और रणबीर पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करते नजर आएंगे. ये फिल्म 2019 में रिलीज होगी. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें बॉलीवुड में चर्चा में बनी हुई है.