scorecardresearch
 

बॉलीवुड पर जम्मू-कश्मीर के हालात का असर, कैंसल हुई सड़क 2 की शूटिंग

केंद्र सरकार के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर में जो नए हालात बने हैं उसका असर बॉलीवुड पर भी पड़ता नजर आ रहा है.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट
आल‍िया भट्ट

Advertisement

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के तमाम प्रावधानों को खत्म करने की घोषणा के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. फैसले से पहले घाटी में किसी तरह के तनाव की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए. हालांकि फैसले के बाद जम्मू कश्मीर में जो नए हालात बने हैं उसका असर बॉलीवुड पर भी पड़ता नजर आ रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर पर केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इस वजह से उन फिल्मों के शेड्यूल भी बदल गए हैं, जिनकी शूटिंग आने वाले दिनों में कश्मीर में होनी तय थी.

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश भट्ट अपनी फिल्म सड़क 2 की शूट‍िंग का शेड्यूल कश्मीर में तय कर चुके थे. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की कैप्टन विक्रम बत्रा पर बन रही फिल्म की शूटिंग भी कश्मीर में शेड्यूल थी. मगर कश्मीर के मौजूदा हालात की वजह से दोनों फिल्मों के शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

बॉलीवुड के अलावा एक तमिल फिल्म की भी शूटिंग का शेड्यूल घाटी में था. लेकिन अब कश्मीर में तमाम फिल्मों के शेड्यूल को होल्ड पर रख दिया गया है.

View this post on Instagram

मूड ☕️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेषाधिकारों को हटा दिया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद घाटी में सुरक्षा को बढ़ाया गया है, फोन और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा है. ताकि अफवाह और अलगाववादियों की किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से निपटा जा सके.

जम्मू कश्मीर में जिस तरह का माहौल है उसे देखते हुए माना जा सकता है कि फिलहाल वहां फिल्मों की शूटिंग करने में सुरक्षा और दूसरे लिहाज से तमाम मुश्किलें हैं.

Advertisement
Advertisement